Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक, कीमत 1.50 लाख रुपये से भी कम
Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड का नाम जब भी आता है तो जे़हन में सबसे पहले बुलेट का ही ख्याल आता है. बहुत से लोग हैं जिन्हें Royal Enfield Bikes पसंद हैं, अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं जो रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइक्स को पसंद करते हैं तो हमारी आज की खबर खास आप लोगों के लिए है.
ज़रा खुद से ये सवाल पूछिए कि क्या आप जानते हैं कि आखिर Royal Enfield कंपनी की सबसे सस्ती बाइक कौन सी है? अगर आपको इस सवाल का जवाब नहीं पता तो बता दें कि कंपनी की सबसे सस्ती बाइक का नाम है, Royal Enfield Hunter 350.
Royal Enfield Hunter 350 Price in India
ये बाइक फिलहाल दो वेरिएंट्स Retro Hunter और Metro Hunter में उपलब्ध है. रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की कीमत 1 लाख 49 हजार 900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
(फोटो क्रेडिट- रॉयल एनफील्ड)
इस बाइक के टॉप वेरिएंट की कीमत 1 लाख 74 हजार 655 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस बाइक को आप फैक्टरी ब्लैक, डैपर ओ, डैपर व्हाइट, डैपर ग्रे, रेबेल ब्लैक, रेबल ब्लू, रेबेल रेड और डैपर जी रंगों में खरीद सकते हैं.
इंजन डिटेल्स
Royal Enfield Hunter 350 में 349 सीसी का BS6 इंजन है जो 20.2BHP की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इस बाइक के फ्रंट में 300mm और रियर में 270mm डिस्क ब्रेक दी गई है. 13 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आने वाली ये बाइक एक लीटर फ्यूल में 36.5 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करती है.
गौर करने वाली बात यह है कि माइलेज वेदर कंडीशन और राइडिंग स्टाइल पर भी निर्भर करती है. इस बाइक में डिजिटल-एनलॉग इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, ट्यूबलेस टायर्स के साथ अलॉय व्हील्स, डुअल चैनल ABS और चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट दिया गया है.
Royal Enfield Hunter 350 Rivals
प्राइस रेंज की बात करें तो रॉयल एनफील्ड कंपनी की इस बाइक की टक्कर TVS Ronin 225 से होती है. इस बाइक में 225 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 20.7bhp की पावर और 30Nm टॉर्क जेनरेट करता है. टीवीएस बाइक की कीमत 1,49,200 रुपये (एक्स-शोरूम) से 1,72,700 रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.