श्रद्धा कपूर की Stree 2 का पोस्टर इस सुपरहिट वेब सीरीज की कॉपी निकला! लोग बोले- सेम सेम पर डिफरेंट
15 अगस्त को खूब धमाल मचने वाला है. 5 बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं. इन्हीं में से एक है श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की Stree 2. यह साल 2018 में आई फिल्म का सीक्वल है. फिल्म को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. जितनी भी फिल्में 15 अगस्त को आने वाली हैं, उसमें से ‘स्त्री 2’ का पलड़ा सबसे ज्यादा भारी है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. वहीं पिक्चर का जो ट्रेलर सामने आया था, उसे भी लोगों का गजब रिस्पॉन्स मिला. श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना नजर आ रहे हैं. जबकि, वरुण धवन का कैमियो होगा. 3 दिन पहले ही ‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है, जिस पर लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला.इसी बीच एक पोस्टर सामने आया, जिसे कॉपी बताया जा रहा है.
मेकर्स ने बीते दिनों एक पोस्टर शेयर किया था, इसमें ‘स्त्री 2’ की पूरी टीम साथ दिखाई दे रही है. पर उसे देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका मिलता-जुलता पोस्टर ढूंढ निकाला, जो साल 2017 में आया था. यह मिली बॉबी ब्राउन की ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 2’ का था. फेमस अमेरिकन टीवी सीरीज का जल्द पांचवां सीजन आने वाला है, जिसका हर किसी को इंतजार है. पर कॉपी वाला मामला सामने कैसे आया?
‘स्त्री 2’ वालों ने पोस्टर ही कॉपी कर लिया?
यहां ‘स्त्री 2’ के मेकर्स ने एडवांस बुकिंग को लेकर एक पोस्टर जारी किया. उसी वक्त सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इसी का हूबहू पोस्टर भी शेयर कर दिया. X पर एक यूजर लिखता है कि- सेम सेम पर डिफरेंट. ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ एक्स ‘स्त्री 2’. जबकि कुछ और लोग भी ट्विटर पर दोनों पोस्टर शेयर कर इसे कॉपी बता रहे हैं. दरअसल फिल्म के एडिटर्स और मेकर्स ने इस पोस्टर के बैकग्राउंड में जो कलर कॉम्बिनेशन रखा है, वो बिल्कुल ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 2’ से मिल रहा है. लाल कलर से शुरू हो रहे ब्रैकग्राउंड कलर के साथ पिंक पर्पल और ब्लू. कलर स्कीम के अलावा ले आउट और पोस्टर का पूरा डिजाइन मिलता जुलता ही है.
Same Same … But Different
Stranger Things X Stree 2 #StrangerThings5 #StrangerThings #Stree2 #RajkumarRao #ShraddhaKapoor #PankajTripathi pic.twitter.com/AhPVLnwkVy
— Aminul Hoque (@RoccoAminul) August 12, 2024
लोगों का कहना है कि मेकर्स ने गलती से यह किया है या कॉपी है? जबकि, कुछ यूजर्स ने इसे एक-दूसरे से अलग बताया. कुछ चीजें स्पॉट की गई जो दोनों पोस्टर्स को सेम बनाती हैं. दरअसल दोनों ही पोस्टर्स जिन तीन चीजों को हाइलाइट करते हैं, उसमें- सुपरनैचुरल थीम, डिजाइन ओवरलैप और कलर स्कीम शामिल हैं. हालांकि, पोस्टर सेम होने के बावजूद भी फिल्म की चीजें एकदम अलग है. ‘स्त्री’ का पहले ही एक पार्ट आ चुका है. अब उसी पर आगे की कहानी चल रही है. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि, हर तीसरी फिल्म का पोस्टर ऐसा ही दिखता है, इसका मतलब यह नहीं कि इसे कॉपी किया गया है.