Bobby Deol: एनिमल के अबरार से 10 गुना ज्यादा खूंखार, Kanguva Trailer में 11 सेकंड में बॉबी देओल ने रोंगटे खड़े कर दिए

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में अबरार बनने के बाद अब बॉबी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म कंगुवा का ट्रेलर सामने आ गया है. फिल्म में सूर्या लीड रोल में हैं. बॉबी एक बार फिर विलेन बने हैं. पर ये विलेन एनिमल के अबरार से 10 गुना ज्यादा खूंखार और खतरनाक दिख रहा है. महीनों पहले ही जब फिल्म से बॉबी का फर्स्ट लुक सामने आया था, तभी अंदाजा हो गया था कि वो बड़े पर्दे पर कुछ बेहद अलग करने वाले हैं. अब कंगुवा के ट्रेलर रिलीज़ से वो अंदाज़ा सच साबित होता दिखा है.
कंगुवा का ट्रेलर करीब 2 मिनट 37 सेकेंड लंबा है. ट्रेलर के हिंदी वर्जन की डबिंग ज़रूर कमज़ोर लगी, पर इसके विजुअल आपके होश उड़ाने के लिए काफी हैं. ट्रेलर में कुछ ऐसे नज़ारे दिखे हैं, जिसे आपने शायद पहले कभी किसी हिंदुस्तानी फिल्म में नहीं देखा होगा. हालांकि पूरा ट्रेलर देखने के बाद आपको महसूस होगा कि इसमें हॉलीवुड की कई वेब सीरीज़ की झलक है. समंदर में चलती नाव और गांव के कुछ सीन आपको वाइकिंग्स और वाइकिंग्स वैलहाला वेब सीरीज़ की याद दिला सकते हैं. पर इन बातों को साइड में रखकर अगर आप बॉबी के विजुअल पर गौर करेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे.
11 सेकेंड में बॉबी देओल ने किया कमाल
कंगुवा के पूरे ट्रेलर में बॉबी देओल करीब 11 सेकेंड के लिए ही नज़र आते हैं. उनको ट्रेलर में चार से पांच बार दिखाया गया है. हिंदी में डबिंग भी मजबूत विजुअल्स से मैच नहीं खाती. फिर भी बॉबी देओल का दमदार अंदाज़ आपके रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है. ट्रेलर का दूसरा डायलॉग ही बॉबी देओल का है. एक क्लोज़अप शॉट, जिसमें बॉबी देओल को दिखाया गया है. इसमें बॉबी का लुक आपको करीब से देखने को मिलता है. उनकी एक आंख सफेद है. इससे उनका किरदार और भी खूंखार लग रहा है. इसके बाद दमदार डायलॉग बॉबी के किरदार की मजबूती को बयान कर देता है. वो कहते हैं, “मौत बनकर जाओ और उसके ऊपर चढ़कर, उसकी खून से भरी खोपड़ी यहां आरती में ले आओ.”
बॉबी देओल
अबरार से कितना अलग उधीरन?
एनिमल में बॉबी देओल विलेन बने थे. उन्होंने अबरार नाम का किरदार निभाया था. उस फिल्म में अबरार के किरदार को जिस तरह पेश किया गया था, उससे लगा कि वो अय्याश है और बेदर्द भी, लेकिन वो जेंटलमैन की तरह जीता है और अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए खून खराबा करने से हिचकता नहीं. पर यहां मामला अलग है. ये एक पीरियड ड्रामा है. इसमें बॉबी का किरदार ऐसी कुर्सी पर बैठा है, जिसके पीछे मरे हुए इंसानों की खोपड़ी टंगी हुई है. वो खून का प्यासा लग रहा है और उसकी सेना भी बेहद क्रूर और खूंखार लग रही है.
बॉबी देओल
कंगुवा का निर्देशन सिवा ने किया है. फिल्म का ट्रीटमेंट ही बता रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखती है. इसमें सूर्या और बॉबी के अलावा दिशा पाटनी भी हैं. फिल्म में डीएसपी यानी देवी श्री प्रसाद ने संगीत दिया है. फिल्म की स्क्रिप्ट आदि नारायण ने लिखी है और इसके डायलॉग कैरी ने लिखे हैं. ये फिल्म 10 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
यहां देखें ट्रेलर

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *