जून में T20 World Cup, 15 टेस्ट, 18 टी-20 और सिर्फ 3 वनडे, साल 2024 में भारत का शेड्यूल टाइट

साल 2023 में भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप सरीखे आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई, लेकिन दोनों ही मर्तबा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सपना चकनाचूर कर दिया। अब नए साल में सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों को अपनी नेशनल टीम से नई उम्मीद होगी। उम्मीद होगी कि भारत इस साल जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करें। भारत को इस साल विश्व कप के अलावा कम से कम 12 टेस्ट, तीन वनडे और नौ टी-20 मैच खेलने हैं। यानी नए साल में भी टीम इंडिया का क्रिकेट कैलेंडर पूरी तरह टाइट है। चलिए आपको भारत का पूरा शेड्यूल बताते हैं ।

भारत का साउथ अफ्रीकी दौरा (जनवरी)

साल के पहले महीने में भारत साउथ अफ्रीका में अपने उस दौरे को पूरा करेगा, जो उसने दिसंबर 2023 में शुरू किया था। यानी तीन जनवरी से केप टाउन में दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच होना है।

अफगानिस्तान का भारत दौरा (जनवरी)

दक्षिण अफ्रीका से लौटने के एक हफ्ते के भीतर भारतीय टीम 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान से भिड़ेगी।

अफगानिस्तान टी-20 सीरीज के बाद भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम पांच मैच की मैराथन टेस्ट सीरीज खेलेगी। श्रृंखला छह सप्ताह से अधिक समय तक चलेगी, पहला टेस्ट 25 जनवरी से शुरू होगा और पांचवां टेस्ट 11 मार्च को खत्म होगा। यह श्रृंखला दोनों टीमों के लिए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनेगी।

टी-20 विश्व कप 2024 (जून)

आईपीएल 2024 के तुरंत बाद जून में पुरुष टी-20 विश्व कप होगा। 4 जून से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट पूरे जून महीने तक चलेगा और फाइनल 30 जून को होगा। भारत, जिसने केवल टी-20 विश्व कप का उद्घाटन संस्करण जीता है, अपने टाइटल में इजाफा करना चाहेगा।

भारत का श्रीलंका दौरा (जुलाई)

टी-20 विश्व कप के बाद भारत तीन वनडे और इतने ही मैच की टी-20 सीरीज खेलने श्रीलंका जाएगा, जिसका सटीक कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है।

 

बांग्लादेश का भारत दौरा (सितंबर)

अगस्त में एक महीने के ब्रेक के बाद भारत दो टेस्ट और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज में घरेलू मैदान पर बांग्लादेश से भिड़ेगा। ये सीरीज भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का हिस्सा होगी।

न्यूजीलैंड का भारत दौरा (अक्टूबर)

बांग्लादेश सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट खेले जाएंगे। यह भारत के 2023-25 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान की अंतिम टेस्ट श्रृंखला होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *