बांग्लादेश में शेख हसीना पर कसता जा रहा शिकंजा, हत्या का एक और केस दर्ज
बांग्लादेश में देश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हत्या का एक और मामला दर्ज किया गया. यह मामला हिंसक आंदोलन में एक कॉलेज के छात्र की मौत से जुड़ा हुआ है. हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में अब तक हिंसा को लेकर कई मामले दर्ज हो चुके हैं. देश में तख्तापलट होने के बाद से शेख हसीना भारत में ठहरी हुई हैं जबकि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बन चुकी है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला हसीना, पूर्व शिक्षा मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी नौफेल और 32 अन्य लोगों के खिलाफ चंदगांव में दर्ज किया गया है, जिनमें अवामी लीग के कई नेता भी शामिल हैं. इस मामले में 40 से 50 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. देश में बड़े पैमाने पर हुए हिंसक प्रदर्शन और हसीना को पद से हटाए जाने के बाद उनके खिलाफ यह सातवां मामला दर्ज किया गया है.
छात्र की मौत के बाद चाचा ने पुलिस में दी थी शिकायत
हिंसा में जान गंवाने वाले छात्र तनवीर सिद्दीकी के चाचा मोहम्मद परवेज ने शनिवार सुबह चांदगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस शेख हसीना को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. हसीना पांच अगस्त को उस वक्त देश छोड़कर भारत चली गईथीं, जब सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली के खिलाफ छात्रों के बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
युनुस बोले- अंतरिम सरकार लोकतंत्र की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध
दूसरी ओर से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनुस ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आश्वस्त किया कि वह समावेशी और बहुलवादी लोकतंत्र की स्थापना सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसमें स्वतंत्र, निष्पक्ष और भागीदारी पूर्ण चुनाव चुनाव कराया जा सके. युनुस ने यह बात तीसरे ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ’ शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही.