7 बल्लेबाज 0 पर आउट, 92 साल बाद इतने भयानक हुए हालात, फिर भी साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज से जीता टेस्ट

साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 40 रन से हरा दिया. इसी के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी उसने 1-0 से जीत ली. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था. वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका की ये लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीत है, जिसमें उसके स्पिनर केशव महाराज के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन की अहम भूमिका रही है. आसान नहीं होता एक मैच में 7 बल्लेबाजों के बिना खाता खोले ही आउट हो जाने के बाद किसी टीम के लिए जीत दर्ज करना. लेकिन, साउथ अफ्रीका ने अपनी मेजबानी में ये काम खूब किया. और, इसमें केशव महाराज के अलावा थोड़ी -थोड़ी भूमिका कैगिसो रबाडा और वियान मुल्डर की भी रही.
7 बल्लेबाज 0 पर आउट, 92 साल बाद ऐसे हालात
दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के सामने 263 रन का लक्ष्य रखा था. टेस्ट मैच में बचे हुए वक्त को देखते हुए ये लक्ष्य बड़ा नहीं था. और, इसके पीछे की वजह थी, साउथ अफ्रीका के 7 बल्लेबाजों का जीरो पर आउट हो जाना. उसके सामने 92 साल पुराने भयानक हालात का उपजकर सामने आना. दरअसल, साउथ अफ्रीका के साथ 1932 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी एक टेस्ट मैच में उसके 7 बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके हैं. इसमें पहली इनिंग साउथ अफ्रीका के 4 बल्लेबाज- बाउमा, मुल्डर, महाराज और रबाडा- जबकि दूसरी इनिंग में 3 बल्लेबाज- डेविड, महाराज और बर्गर- डक हुए.
मुल्डर, रबाडा और महाराज का कहर
7 बल्लेबाजों के डक होने का सीधा असर साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर दिखा जो पहली पारी में सिर्फ 160 रन और दूसरी इनिंग में 246 रन बना सका. ऐसे में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के किए कमाल ने बल्लेबाजों की नाकामी की भरपाई की. मुल्डर, रबाडा और महाराज ने ऐसा कहर ढाया कि वेस्टइंडीज की टीम जीत के लक्ष्य से तो 40 रन दूर रही ही. पहली पारी में भी वो बस 144 रन ही बना सकी.
वियान मुल्डर बने प्लेयर ऑफ द मैच
साउथ अफ्रीका की ओर से वियान मुल्डर पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 9 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 263 रन चेज नहीं कर पाई और सिर्फ 222 रन पर ही ऑलआउट हो गई तो इसमें 3-3 विकेट लेने वाले केशव महाराज और कैगिसो रबाडा की भूमिका अहम रही. दूसरी पारी में 2 विकेट लेते हुए वियान मुल्डर ने मैच में कुल 6 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
केशव महाराज बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
उधर दूसरे टेस्ट में कुल 5 विकेट लेते हुए केशव महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 13 विकेट झटके. इसके लिए वो प्लेयर ऑफ द सीरीज तो चुने ही गए. साथ ही साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में सर्वाधिक 171 विकेट लेने वाले स्पिनर भी बन गए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *