Raksha Bandhan 2024: ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, राखी पर भेजें ये प्यारे शुभकामना संदेश

Raksha Bandhan Wishes & Quotes: राखी का त्योहार भाई और बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है. हर साल ये रक्षाबंधन का त्योहार श्रावन महीने की पूर्णिमा पर मनाया जाता है. इस दिन बहनें, भाई को राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देते हैं. दरअसल, राखी का त्योहार बेहद पुराना है.
पौराणिक कथा के अनुसार, इस त्योहार का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है. महाभारत काल में श्री कृष्ण की उंगली सुदर्शन चक्र से कट गई थी. तब द्रौपदी ने अपना चीर फाड़कर भगवान कृष्ण की उंगली पर बांध दिया था. उसी दिन भगवान ने द्रौपदी को रक्षा का वचन दिया था. आपको बता दें कि शास्त्रों में रक्षा बंधन के पर्व का बहुत ही खास महत्व है.
जो बहन-भाई साथ-साथ रहते हैं, उन्हें वर्चुअल दुनिया का सहारा नहीं लेना पड़ता है. लेकिन जो भाई और बहन दूर रहते हैं, वह एक-दूसरे को शुभकामना संदेश दे सकते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ शानदार बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस खास मौके पर अपनी फैमिली या रिश्तेदारों को भेज सकते हैं.
रक्षाबंधन के लिए शुभकामना संदेश
रक्षाबंधन के इस पवित्र त्योहार पर, भगवान आपकी जोड़ी को हमेशा खुशहाल बनाए रखे.भाई-बहन का रिश्ता हमेशा प्यार और सुरक्षा से भरा रहे… रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
सबसे प्यारी मेरी बहना, जीवन भर हमें साथ रहना. मेरी सारी खुशियां तुमसे, आज मुझे तुमसे ये कहना… रक्षाबंधन की बेहद शुभकामनाएं
भाई-बहन का प्यार कभी न हो कम, राखी के त्योहार पर जिंदगी में खुशियां जाएं रम… हैप्पी राखी 2024
राखी का त्योहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है. बंधा एक धागे में, भाई बहन का अटूट प्यार है… रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
भाई वो होता है, जो अपनी बहन का. एक बाप की तरह जिम्मेदारी और दोस्त सा बन ख्याल रखता है… हैप्पी रक्षा बंधन 2024
रिश्ता है जन्मों का हमारा,भरोसे का और प्यार भरा…चलो इसे बांधे भैया,राखी के अटूट बंधन में.. राखी के त्योहार की बेहद शुभकामनाएं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *