Salman khan की को-एक्ट्रेस ने बचपन में झेला हैरेसमेंट, कहा- फिर भी मेरी गलती…

सेलिना जेटली बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं कि जो बेबाक होकर हर मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं. एक्ट्रेस भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी तस्वीरें और वीडियोज अक्सर शेयर करती रहती हैं, जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. हाल ही में सेलिना ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया जिसे सुनकर यकीनन आपको भी हैरानी होगी.
बीते शनिवार को इंस्टाग्राम पर सेलिना जेटली ने अपनी एक तस्वीर शेयर की. ये तस्वीर तब की है जब वह स्कूल में छठी क्लास में पढ़ती थीं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि कैसे उस छोटी सी उम्र में एक आदमी ने उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें जिस भी अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा, उसके लिए उन्हें दोषी ठहराया गया. दरअसल उनकी ये पोस्ट कोलकाता के एक अस्पताल के अंदर एक डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के कुछ दिनों बाद आई है. जिसको लेकर इन दिनों देश में बवाल मचा हुआ है.

View this post on Instagram

A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial)

‘टीचर ने कहा मेरी गलती है’
अपने पोस्ट में आगे एक्ट्रेस ने बताया कि एक टीचर ने उनसे कहा कि ‘ये मेरी गलती थी क्योंकि मैं बहुत ज्यादा वेस्टर्नाइज और मॉर्डन हूं. मैं ढीले कपड़े नहीं पहनती हूं और अपने बालों में तेल लगाकर दो चोटियां नहीं करती हूं’. सेलिना ने आगे बताया कि इसी उम्र में एक और घटना उनके साथ तब हुई जब वो सुबह स्कूल रिक्शा का इंतजार कर रही थीं. उन्होंने बताया कि एक आदमी ने उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया. एक्ट्रेस ने कहा कि इस घटना के लिए सालों तक वो खुद को दोषी मानती रहीं और टीचर ने जो शब्द कहे थे कि उनकी गलती है उसे रिपीट करती रहीं.
‘भद्दे कमेंट करते थे लड़के’
सेलिना जेटली ने अपनी पोस्ट में बताया कि उन्हें अभी भी याद है कि जब वो 11वीं क्लास में थीं तब उन्होंने उनकी स्कूटी के ब्रेक के तार काट दिए थे. क्योंकि वो विश्वविद्यालय के उन लड़कों को स्वीकार नहीं कर रही थी जो मेरे साथ मिसबिहेव करते थे, उन्हें भद्दे नाम से बुलाते थे और स्कूटी पर भद्दे नोट छोड़ते थे. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उनके साथ जो लड़के पढ़ते थे वो डर गए और उन्होंने शिक्षकों को बताया. जेटली ने बताया कि ‘मेरे क्लास टीचर ने मुझे बुलाया और कहा कि तुम एक फॉरवर्ड किस्म की लड़की लगती हो, स्कूटी चलाती हो और छोटे खुले बालों के साथ क्लास में जींस पहनती हो, इसलिए लड़कों को लगता है कि तुम लूज कैरेक्टर की हो. हमेशा मेरी ही गलती थी.’
‘अब समय आ गया है कि हम खड़े हो…’
पोस्ट में सेलिना ने बताया कि उन्हें आज भी वो दिन याद है जब वो खुद को बचाने के लिए स्कूटी से कूद गई थी, क्योंकि स्कूटी की ब्रेक के तार काट दिए गए थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें काफी चोट भी आई थी, लेकिन फिर भी मेरी गलती थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके रिटायर कर्नल नानजी जिन्होंने देश के लिए दो युद्ध लड़े थे वो उन्हे स्कूल लाते ले जाते थे. लड़के स्कूटी को नुकसान पहुंचाने के बाद भी उनका पीछा करते थे. जेटली ने बताया कि लड़के उनके नाना का मजाक उड़ाते थे उन पर कमेंट करते थे. नाना खड़े होकर उन्हें घूरते थे. उनके चेहरे पर उन लोगों के लिए गुस्सा था. जिनके लिए उन्होंने जान की बाजी लगा दी थी. एक्ट्रेस ने कहा कि अब समय आ गया है कि “हम खड़े हों और अपने अधिकारों की रक्षा करें. हमारी गलती नहीं है. कितनी लड़कियां इससे सहमत हैं?”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *