एक और रैली, वही पुराना शो… हैरिस की टीम का डोनाल्ड ट्रंप के निजी हमले पर पलटवार

US Presidential Election 2024: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अपनी प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर निजी हमला किया. राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को लेकर कहा कि वह ‘उनसे कहीं ज्यादा अच्छे दिखते हैं’. डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में आयोजित एक रैली में यह टिप्पणी की.
टाइम पत्रिका के हालिया आवरण पेज मेंउपराष्ट्रपति हैरिस को अत्यधिक उदारतावादी दिखाया गया है. ट्रंप ने इसकी आलोचना करते हुए कहा, ‘मैं उनसे कहीं अधिक अच्छा दिखता हूं.’ वहीं, इसपर कमला हैरिस की चुनाव प्रचार टीम ने पलटवार किया है. चुनाव प्रचार टीम के प्रवक्ता ने कहा, ‘एक और रैली, वही पुराना शो.’
हैरिस की चुनाव प्रचार टीम ने किया पलटवार
डोनाल्ड ट्रंप की रैली के बाद एक बयान में कमला हैरिस की चुनाव प्रचार टीम ने पलटवार किया है. चुनाव प्रचार टीम ने कहा, ‘एक और रैली, वही पुराना शो. हैरिस की चुनाव प्रचार टीम के प्रवक्ता जोसेफ कोस्टेलो ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अपने खतरनाक प्रोजेक्ट 2025 एजेंडे को नहीं बेच सकते. इसलिए वह हैरिस पर निजी हमला कर रहे हैं.

NEW @KamalaHQ: Trump continues to spiral down the rabbit hole
Trump cant sell his dangerous Project 2025 agenda to raise taxes on working families by $3,900, terminate the Affordable Care Act, and rip away our freedoms, so he resorts to lies, name-calling, and confused rants.” pic.twitter.com/ORtzlunqaW
— Joseph Costello (@costellojoseph_) August 17, 2024

कोस्टेलो ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप अपने खतरनाक प्रोजेक्ट 2025 एजेंडे को नहीं बेच सकते, जिसमें कामकाजी परिवारों पर करों में 3,900 डॉलर की वृद्धि, किफायती देखभाल कानून को समाप्त करना और हमारी स्वतंत्रता को छीनना शामिल है. इसलिए वह झूठी, बेतुकी और भ्रमित करने वाली बातों का सहारा लेते हैं.’
मुझे व्यक्तिगत हमला करने का अधिकार- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप पिछली रैलियों में भी इस तरह की टिप्पणियां कर चुके हैं. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘टाइम पत्रिका के पास उनकी (हैरिस) कोई तस्वीर नहीं है. उनके पास एक अविश्वसनीय कलाकार है जो उनके चित्र बना रहा है. उन्होंने बहुत सारी तस्वीरें लीं जो काम नहीं आईं, इसलिए उन्होंने स्केच कलाकार को काम पर रखा.’
ट्रंप ने उपराष्ट्रपति हैरिस पर उनकी आर्थिक नीति को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने पिछले सप्ताह कहा था कि उन्हें हैरिस पर व्यक्तिगत रूप से हमला करने का अधिकार है, क्योंकि वह उनके प्रति बहुत सम्मान नहीं रखते. ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया की रैली के दौरान चुनाव में राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन पर भी हमला किया.
हैरिस की आर्थिक योजना पर भी सवाल उठाए
अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पेंसिल्वेनिया की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. क्योंकि ट्रंप ने 2016 में राज्य को बहुत कम अंतर से जीता था, लेकिन फिर 2020 में बाइडन से मामूली अंतर से हार गए. उन्होंने कहा, ‘बाइडन को क्या हुआ? मैं बाइडन के खिलाफ चुनाव लड़ रहा था और अब मैं किसी और के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं.’
पूर्व राष्ट्रपति ने हैरिस की आर्थिक योजना पर भी सवाल उठाए जिसे उन्होंने शुक्रवार को पेश किया था. ट्रंप ने कहा, ‘कल कमला हैरिस ने अपनी तथाकथित आर्थिक योजना पेश की.’ उन्होंने कहा कि वह पहले दिन से ही भोजन और आवास की लागत कम करने जा रही हैं. लेकिन हैरिस के लिए पहला दिन साढ़े तीन साल पहले था.
ये भी पढ़ें- अमेरिकी चुनाव: प्रचार पर 370 मिलियन डॉलर खर्च करेंगी कमला हैरिस, ट्रंप का है ये प्लान
हालांकि, ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि वह कीमतों को नीचे ला सकते हैं, लेकिन उन्होंने अमेरिकी तेल उत्पादन को बढ़ाने की कवायद के अलावा कोई अतिरिक्त विवरण नहीं दिया. एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने लगातार दावा किया कि हैरिस ने राष्ट्रपति बाइडन से राष्ट्रपति पद की दावेदारी चुरा ली.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *