69000 शिक्षक भर्ती मामले में HC के फैसले के खिलाफ SC नहीं जाएगी यूपी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगी. रविवार को सीएम योगी के आवास पर बेसिक शिक्षक विभाग की अहम बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि यूपी सरकार हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करेगी और सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगी. बीते शुक्रवार को सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने नई मेरिट लिस्ट जारी करने का आदेश दिया था.
इस बैठक में सीएम योगी, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, चीफ सेक्रेटरी मनोज सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक सिंह, बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सुंदरम्, महानिदेशक कंचन वर्मा और एडवोकेट जनरल अजय कुमार मिश्रा शामिल हुए. बैठक के दौरान सीएम योगी को हाईकोर्ट के फैसले की बारीकियों से अवगत कराया गया.
बैठक के दौरान यूपी सरकार ने कहा कि हमारा स्पष्ट मत है कि संविधान की ओर से दी गई आरक्षण की सुविधा का लाभ आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को मिलना ही चाहिए और किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए.
खबर बढ़ाई जा रही है…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *