Hyundai Alcazar Facelift: नई अल्काजर 9 सितंबर को होगी लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स में होगा बदलाव
नई हुंडई अल्काजर की काफी लंबे समय से टेस्टिंग चल रही है. कई बार इसके टेस्टिंग मॉडल की तस्वीरें भी सामने आई हैं. अब अल्काजर का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही लॉन्च होने वाला है. इस थ्री-रो एसयूवी को 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. नई SUV में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर देखने को मिलेंगे. वहीं इसका इंजन और पावर आउटपुट पिछले मॉडल की तरह ही होगा.
नई अल्काजर में होने वाले डिजाइन अपडेट क्रेटा फेसलिफ्ट की तरह होंगे. इसके फ्रंट ग्रिल और बंपर में नया स्टाइल मिल सकता है, हालांकि हेडलैंप क्लस्टर पहले की तरह ही स्प्लिट सेटअप के साथ आएंगे. साइड प्रोफाइल की बात करें तो कार में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और साइड क्लैडिंग देखने को मिल सकती है. इसके अलावा अल्काजर 2024 मॉडल में नए डिजाइन के टेललैंप और टेलगेट दिए जा सकते हैं. SUV के डायमेंशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
Turn heads with the #Hyundai #ALCAZAR Adventure Edition! Featuring bold black grille, iconic H logo, & more.
Know more:
#HyundaiIndia #6and7SeaterSUV #LiveTheGrandLife #GreatAdventure #CastleOnWheels #LiveTheSUVLife #IndiasNo1SUVMaker #ILoveHyundai pic.twitter.com/dK9nfli2ai
— Hyundai India (@HyundaiIndia) August 16, 2024
अंदर की तरफ नई अल्काजर डुअल स्क्रीन सेटअप के साथ आ सकती है. केबिन में सॉफ्ट टच मटेरियल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
हुंडई अल्काजर फेसलिफ्ट का इंजन
हुंडई अल्काजर फेसलिफ्ट दो इंजन ऑप्शन्स के साथ आएगी. एक 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 160bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन होगा, जो 116bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. SUV लाइनअप के साथ तीन गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा, जिनमें से किसी एक को चुना जा सकेगा. स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल, डीजल मॉडल के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और पेट्रोल मॉडल के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध होगा.
हुंडई अल्काजर फेसलिफ्ट की कीमत
मिड लाइफ अपडेट के साथ नई अल्काजर की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी. SUV का करेंट वर्जन 16.78 लाख रुपये से 21.28 लाख रुपये के बीच है, ये कीमत एक्स-शोरूम के मुताबिक है.