लड़कियों को देने वाले थे ‘शक्ति कवच’, BJP ने गिरा दी सरकार…बदलापुर केस पर बोले उद्धव

Badlapur Protests: महाराष्ट्र के ठाणे के बदलापुर स्थित आदर्श विद्यालय में पढ़ने वाली दो मासूम बच्चियों से छेड़छाड़ को लेकर प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं. गुस्साए लोगों ने मंगलवार को स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने के साथ ही रेलवे स्टेशन का घेराव किया है. सीपीआरओ ने बताया कि अब तक 10 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है जबकि बदलापुर से कर्जत तक सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.
बदलापुर के एक स्कूल में बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न मामले में एक सफाई कर्मचारी का नाम सामने आया था. पुलिस ने आरोपी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है. स्कूल के प्रिंसिपल, क्लास टीचर और 2 सहायकों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, इस घटना के बाद महाराष्ट्र में विपक्षी दल सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ आक्रामक हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि वो इस घटना को रोकने के लिए एक विधेयक पारित करने वाले थे, लेकिन सरकार गिरा दी गई.
बदलापुर के स्कूल में साढ़े तीन साल की दो छात्राओं के साथ कथित यौन उत्पीड़न मामले को लेकर राज्य में लोग आक्रोशित हैं. वहीं, इसपर शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार में शक्ति विधेयक पारित होने वाले थे, लेकिन सरकार गिरा दी गई. उन्होंने कहा, “बदलापुर ही नहीं, देश में कहीं भी ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए…हम शक्ति विधेयक पारित करने जा रहे थे, लेकिन हमारी सरकार गिरा दी गई.’
देवेंद्र फडणवीस पर सुप्रिया सुले ने लगाया आरोप
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘जिन लोगों ने हमारी सरकार गिराई और अब सत्ता में हैं, उनकी जिम्मेदारी है कि वे शक्ति विधेयक पारित करें और सख्त से सख्त कार्रवाई करें.’ उन्होंने कहा कि महायुति सरकार एक तरफ महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लड़की बहन योजना चला रही है, लेकिन बहनों की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में यह घटना हुई है वह बीजेपी के लोगों का है.
वहीं, बदलापुर की घटना पर एनसीपी (शरदचन्द्र) की सांसद सुप्रिया सुले ने इसे महाराष्ट्र सरकार का कुप्रबंधन बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं, सरकार क्या कर रही है? अपराध को काबू करने का जिम्मा गृह मंत्रालय की है. गृह मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय को जवाब देना चाहिए. सुप्रिया सुले ने कहा कि यह कानून और व्यवस्था की विफलता है. जब भी देवेंद्र फडणवीस गृह मंत्री रहे हैं, राज्य में कानून और व्यवस्था विफल रही है.
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- CM शिंदे
हालांकि , इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बदलापुर में हुई घटना की जांच के लिए एसआईटी के गठन का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए ठाणे पुलिस आयुक्त को मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: स्कूल में छात्राओं के यौन शोषण के बाद बदलापुर में उग्र प्रदर्शन, पटरी पर उतरे लोग रोक दीं ट्रेनें; 3 घंटे से लोकल ठप
बदलापुर स्कूल में बच्ची के साथ हुई इस सर्मसार घटना पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक एसआईटी का गठन किया जा चुका है. हम उस स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई करने जा रहे हैं, जहां यह घटना हुई थी. उन्होंने कहा कि वो इस घटना को गंभीरती से लेते हुए मामले को तेजी से आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *