टीम इंडिया पर बरसने वाले को श्रीलंका ने नहीं दिया मौका, 4 ओवर में 6 विकेट वाला करेगा डेब्यू

भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में हुई टी20 और वनडे सीरीज में दमदार एक्शन देखने को मिला था. टीम इंडिया ने जहां टी20 सीरीज जीती थी, वहीं श्रीलंका ने वनडे सीरीज अपने नाम की थी. वनडे सीरीज में खास तौर पर श्रीलंका ने सबको चौंकाते हुए टीम इंडिया को शिकस्त दी थी. इस जीत में वैसे तो सारी चर्चा श्रीलंका के स्पिनर्स ने बटोरी लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी था, जिसने दोनों सीरीज में निरंतरता दिखाई और श्रीलंका के लिए लगातार रन बनाए. इसके बावजूद उस खिलाड़ी को अब श्रीलंका ने प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है. ये खिलाड़ी हैं युवा ओपनर पथुम निसांका, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मौका नहीं मिल पाया.
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में बुधवार 21 अगस्त से इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला होगा. इंग्लैंड ने सोमवार को ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था. फिर मंगलवार को श्रीलंका ने भी अपने 11 खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दिए. इसमें ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को दी गई और उनका साथ देने के लिए के लिए निशान मदुष्का को शामिल किया गया है. मदुष्का पिछले करीब डेढ़ साल से ही ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
पथुम निसांका को करना होगा इंतजार
हालांकि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ताबड़तोड़ 137 रन और वनडे सीरीज में 101 रन बनाने वाले पथुम निसांका को मौका नहीं मिला है. मदुष्का से पहले निसांका ही करीब 2 साल से ये जिम्मेदारी निभा रहे थे. उन्होंने 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही शतक जमा दिया था. इसके बाद उनके प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट आई थी, जिसके बाद मदुष्का को मौका मिला. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में निसांका की हालिया फॉर्म को देखते हुए उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन पहले टेस्ट में ऐसा नहीं हो सका.

Sri Lanka Playing XI against England in the first Test match announced #ENGvSL
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) August 20, 2024

डेब्यू करेंगे मिलन
निसांका को भले ही चांस नहीं मिला लेकिन ओल्ड ट्रैफर्ड में बुधवार को श्रीलंका की ओर से 28 साल के तेज गेंदबाज मिलन रत्नायके अपना इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे. अपने कुछ अहम गेंदबाजों की कमी से जूझ रहे श्रीलंका के पास रत्नायके को डेब्यू करवाने के अलावा कोई खास चारा नहीं था. रत्नायके का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने 40 फर्स्ट क्लास मैचों में सिर्फ 81 विकेट ही हासिल किए हैं. वहीं 45 लिस्ट ए मैचों में उनके खाते में 47 विकेट आए हैं. हालांकि एक वनडे मैच में उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 12 रन खर्चते हुए 6 विकेट हासिल किए थे. अब श्रीलंका को उम्मीद होगी की इंग्लैंड के खिलाफ रेड बॉल से भी वो कुछ ऐसा ही कमाल करें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *