दहल गया इजराइल, हिजबुल्लाह ने पहली बार किया ऐसा हमला
मध्य पूर्व में बढ़ रहे तनाव और इसके जंग में बदलने का डर सच होता दिख रहा है. हिजबुल्लाह ने इस बार ऐसा हमला किया है, जिसके जवाब में इजराइल पूरे लेबनान को दहला सकता है. हिजबुल्लाह के बुधवार को किए गए इस हमले ने दुनिया भर की चिंता बढ़ा दी. फवाद शुक्र की मौत के बाद से हिजबुल्लाह ने पहली बार इजराइल को इतनी बड़ी चोट पहुंचाई है. हिजबुल्लाह ने काट्ज़्रिन और गोलान हाइट्स में नागरिक आबादी के पास रॉकेट बैराज से हमला किया है.
जंग शुरू होने के बाद ये पहली बार है जब हिजबुल्लाह ने नागरिक बस्ती को सीधे निशाना बनाया है. हालांकि हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इजराइल सेना के अड्डों को निशाना बना कर ये हमला किया है. इजराइल सेना के बयान में कहा गया है कि हिजबुल्लाह ने करीब 5 रॉकेट दागे हैं जिसमें ज्यादातर को आयरन डोम ने हवा में नष्ट कर दिया और कुछ रॉकेट्स ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा नुकसान पहुंचाया है. हमले में एक नागरिक घायल होने की भी खबर है.