कनाडा में विदेशी कामगारों की नौकरी पर संकट, PM ट्रूडो के फैसले का भारतीयों पर भी बड़ा असर
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अस्थायी विदेशी कर्मचारियों की संख्या पर अंकुश लगाने का बड़ा फैसला ले लिया है. हालांकि इस फैसले को आगामी चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल के अंतिम साल में कम वेतन वाले, अस्थायी विदेशी कर्मचारियों की संख्या कम करने का ऐलान किया है.
जानकारी के मुताबिक इससे कनाडा में अस्थायी नौकरी करने वाले लाखों विदेशियों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा. इसका सबसे बड़ा असर यहां पढ़ाई के दौरान नौकरियां करने वाले छात्रों पर होगा. ऐसे छात्रों में सबसे ज्यादा संख्या भारतीयों की है.
दरअसल सोमवार को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस फैसले की जानकारी दी. ट्रूडो ने लिखा कि हम कनाडा में कम वेतन वाले, अस्थायी विदेशी कर्मचारियों की संख्या कम कर रहे हैं. श्रम बाज़ार बदल गया है. अब हमारे व्यवसायों के लिए कनाडाई श्रमिकों और युवाओं में निवेश करने का समय आ गया है.