टाटा-अंबानी के कंधों पर सवार बाजार बना रहा रिकॉर्ड, 20 दिनों में निवेशकों ने कमाए 22.70 लाख करोड़
जन्माष्टमी के दिन सोमवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 600 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर निफ्टी में 187 अंकों का इजाफा देखने को मिला है. अगर बात बीते 20 दिनों की करें तो शेयर बाजार में करीब 4 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इस तेजी का प्रमुख कारण विदेशी निवेशकों की ओर से कैपिटल इंफ्लो के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयरों में तेजी है.
जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बीते 20 दिनों में करीब 4 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है, वहीं दूसरी ओर टीसीएस के शेयरों में करीब 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. खास बात तो ये है कि बीते 20 दिनों में शेयर बाजार निवेशकों को 22.70 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बीते 20 दिनों शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिले हैं.
सेंसेक्स में करीब 4 फीसदी का उछाल
बीते 20 दिनों में सेंसेक्स में करीब 4 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स 6 अगस्त को 78,593.07 अंकों पर था, जो 26 अगस्त के दिन 81,698.11 अंकों पर पहुंच गया है. इसका मतलब हैं कि सेंसेक्स में 3,105.04 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है. अगर बात आज की करें तो सेंसेक्स 611.90 अंक यानी 0.75 प्रतिशत उछलकर 81,698.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 738.06 अंक बढ़कर 81,824.27 अंक पर पहुंच गया था. सेंसेक्स में लगातार 5वें दिन तेजी देखने को मिली है.
निफ्टी में सेंसेक्स से ज्यादा उछाल
वहीं दूसरी ओर निफ्टी में सेंसेक्स के मुकाबले ज्यादा उछाल देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार 6 अगस्त के दिन निफ्टी 23,992.55 अंकों पर बंद हुआ था. जबकि सोमवार को 26 अगस्त के दिन 25,010.60 अंकों पर देखने को मिला. इसका मतलब है कि निफ्टी में इस दौरान 4.24 फीसदी यानी 1,018.05 अंकों की तेजी देखने को मिली है. अगर बात आज की करें तो निफ्टी 187.45 अंक यानी 0.76 प्रतिशत बढ़कर 25,010.60 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी में आज लगातार आठवें दिन तेजी देखने को मिली है.
किन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. दूसरी तरफ कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट रही. अगर बात देश की दो सबसे बड़ी कंपनियों की करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बीते 20 दिनों में 3.85 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर टीसीएस ने निवेशकों को बीते 20 दिनों में करीब 8 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
शेयर बाजार निवेशक हुए मालामाल
बीते 20 दिनों में शेयर बाजार ने निवेशकों को मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आंकड़ों के अनुसार 6 अगस्त के दिन बीएसई का मार्केट कैप 4,39,59,953.56 करोड़ रुपए था. जो 26 अगस्त तक बढ़कर 4,62,29,959.17 करोड़ रुपए पर आ गया है. इसका मतलब है कि बीते 20 दिनों में बीएसई के मार्केट कैप में 22,70,005.61 करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है. अगर बात सोमवार की ही करें तो निवेशकों को 2,33,410.19 करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है.
क्या कहते हैं जानकार
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि फेडरल रिजर्व ने सितंबर में ब्याज दर में कटौती के संकेत दिए हैं. इससे अमेरिकी बॉन्ड यील्ढ और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आई और वैश्विक बाजारों में तेजी का माहौल रहा. नायर ने कहा कि भारतीय बाजार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के रुख में बदलाव से नई ऊंचाई की तरफ बढ़ते दिखे. खासतौर पर बड़ी कंपनियों के शेयरों को लेकर उत्साह दिखा.