पटरी पार करते वक्त चल पड़ी मालगाड़ी… फिर क्या हुआ Video में देखिए

तेलंगाना के विकाराबाद जिले से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक आदिवासी महिला रेलवे ट्रैक को पार करते वक्त मालगाड़ी के नीचे फंस गई. जब वह रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी उसी वक्त ट्रेन चल रही पड़ी जिसकी वजह से वह दूसरी ओर नहीं निकल सकी. महिला ने हिम्मत नहीं खोई और तुरंत लेट गई. महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई और गनीमत रही कि महिला को कोई चोट नहीं आई है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला विकाराबाद जिले के बशीराबाद मंडल के नवंदगी रेलवे स्टेशन का है. जहां पर रविवार की दोपहर दो महिलाएं रेलवे ट्रैक को पार करके दूसरी तरफ जा रही थीं. स्टेशन पर बीच में मालगाड़ी खड़ी थी. महिला ने मालगाड़ी के नीचे से निकलने के बारे में सोचा. एक महिला के निकल जाने के बाद जैसे ही दूसरी महिला मालगाड़ी के नीचे पहुंची और मालगाड़ी चल पड़ी.

हिम्मत दिखाई और लेट गई
महिला को कुछ सूझा नहीं तभी वहां पर भागकर एक शख्स आया और उसने महिला को सिर झुकाकर लेटने की सलाह दी. महिला ने भी हिम्मत दिखाई और बिना घबराए पटली पर लेट गई. इसके बाद एक-एक करके मालगाड़ी के कई डिब्बे महिला के ऊपर से गुजर गए. महिला इस दौरान बहुत खौफजदा हो गई थी. लेकिन, उसकी हिम्मत ने उसकी जान बचा ली.
सोशल मीडिया पर बवाल
मालगाड़ी के गुजरने के बाद महिला खड़ी हुई और दूसरी तरफ चली गई. वहां खड़े लोग महिला की बहादुरी की सराहना करने लगे. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला के ऊपर से गुजरते हुए मालगाड़ी के डिब्बे देखे जा सकते हैं. वीडियो के आखिर में दिख रहा है कि महिला ट्रैक से उठ रही है. वहीं दूसरी तरफ एक अन्य महिला भी खड़ी हुई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *