चीन को लग सकती है मिर्ची, एपल भारत में देने जा रहा है 6 लाख जॉब
जब से एपल ने भारत की ओर रुख किया है, चीन की रातों की नींद हराम हो चली है. दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी लगातार भारत में अपने आपको एक्सपेंड कर रही है. यही वजह है कि एपल फोन का निर्यात भारत से लगातार बढ़ रहा है. अब जो खबर सामने आई है, उससे चीन को और भी ज्यादा मिर्ची लग सकती है. मौजूदा वित्त वर्ष में एपल भारत में 6 लाख जॉब क्रिएट करने जा रहा है. ये खबर उन तमाम बातों को बल दे रही है, जिसमें कहा जा रहा था कि एपल भारत में अपने कारोबार को एक्सपेंड कर रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर भारत में एपल की ओर से जॉब क्रिएट करने को किस तरह की खबरें सामने आ रही हैं.
कंपनी क्रिएट करेगी 6 लाख जॉब
एपल चीन से अपनी डिपेंडेंसी कम करने के लिए भारत पर अपना फोकस लगातार बढ़ा रहा है. जिसकी वजह से देश में देश में बड़ी संख्या में नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है. इकोनॉमिक टाइम्स की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, एपल के लोकल इकोसिस्टम से भारत में 600,000 से ज्यादा जॉब जेनरेट हो सकती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के अंत तक, Apple लगभग 200,000 डायरेक्ट जॉब जेनरेट कर सकता है. इस वर्कफोर्स में 70 फीसदी से अधिक महिलाएं होंगी. रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक डायरेक्ट जॉब से कम से कम तीन इनडायरेक्ट जॉब क्रिएट होंगी. इसका मतलब है कि कुल 5 से 6 लाख नई जॉब पैदा होने की संभावना है.
क्या है एपल का प्लान
इस रिपोर्ट से उन तमाम खबरों को बल मिला है कि जिनमें कहा गया है कि एपल भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने पर काम कर रहा है. ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार कंपनी ने अपने तमिलनाडु कारखाने में हजारों कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है. वास्तव में कंपनी का टारगेट है कि iPhone 16 प्रो और प्रो मैक्स एडिशंस को यथासंभव उनकी ग्लोबल रिलीज डेट के करीब तैयार हो जाएं. इसके अलावा ऐसे संकेत हैं कि Apple पहली बार भारत में आगामी iPhone 16 सीरीज के अपने हाई-एंड प्रो और प्रो मैक्स मॉडल को असेंबल करने की योजना बना रहा है. यह प्रोडक्शन कथित तौर पर एपल के पार्टनर फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के माध्यम से तमिलनाडु में उनकी श्रीपेरंबुदूर में किया जाएगा.
कब लॉन्च होंगे कंपनी के फोन
दुनियाभर के लोग बेसब्री से iPhone 16 सीरीज के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं. Apple ने आधिकारिक तौर पर 9 सितंबर को होने वाले टैगलाइन ‘इट्स ग्लोटाइम’ के साथ इवेंट की घोषणा की है. उद्योग से जुड़े जानकारों का मानना है कि इस इवेंट के दौरान चार नए iPhone 16 मॉडल लॉन्च हो सकते हैं. इस बीच, Apple ने 26 अगस्त को केवन पारेख को अपना चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नामित किया है. पारेख ने कंपनी के अनुभवी लुका मेस्त्री का स्थान लिया है, जो 1 जनवरी, 2025 को इस पोस्ट से हट जाएंगे.