18 छक्के… 20 गेंदों में कोहराम, जिसे होटल में छोड़ आई थी टीम, बल्ले से मचाई उसकी तबाही देख आंखें फटी रह गई
18 छक्के. 20 गेंदों में कोहराम. ये सब पढ़कर यकीन नहीं हो रहा होगा. तो मत कीजिए. मगर ऐसा हुआ जरूर है. हम जिस मैच की बात कर रहे हैं, उसमें 18 छक्के भी लगे हैं और 20 गेंदों में कोहराम भी मचता दिखा है. लेकिन, कहानी में ट्विस्ट ये है कि ये दोनों चीजें एक दूसरे से जुड़ी होकर भी अलग-अलग हैं. जिस बल्लेबाज ने ऐसा किया है वो गौतम गंभीर का चहेता है. उसने राहुल द्रविड़ का भी दिल जीता है. यहां तक कि उसने अपनी टीम के हाथों अपमान का कड़वा घूंट भी पिया है. हम बात कर रहे हैं आयुष बडोनी की, जिन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 यानी DPL में ऐसी तबाही मचाई कि सब देखते रह गए.
20 गेंदों में आयुष बडोनी का कोहराम
आयुष बडोनी ने 26 अगस्त की शाम पुरानी दिल्ली के खिलाफ मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की तरफ से खेलते हुए हाहाकार मचा दिया. उन्होंने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि साथी खिलाड़ी प्रियांश आर्या के शतक के बाद भी उनकी पारी का असर कम नहीं हुआ. और, ये सब आयुष बडोनी ने सिर्फ 20 गेंदों में कोहराम मचाकर किया.
6 छक्के, 3 चौके और 56 रन… बस 20 गेंद
आयुष बडोनी ने 20 गेंदों में 280 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी इनिंग में चौके कम छक्के ज्यादा मारे और ऐसा करते हुए 56 रन ठोक डाले. आयुष बडोनी की 56 रनों की ये विस्फोटक पारी 6 छक्के और 3 चौके से सनी रही.
18 छक्के आयुष बडोनी की टीम ने मिलकर मारे
20 गेंदों में जमाए आयुष बडोनी के वो 6 छक्के उन 18 छक्कों का हिस्सा रहे, जो कि साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने अपनी इनिंग में जड़े. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से सबसे ज्यादा 7 छक्के प्रियांश आर्या ने मारे. उसके बाद आयुष बडोनी ने 6 छक्के लगाए. इन दोनों के अलावा 3 छक्के सार्थक रे और 2 छक्के तेजस्वी ने जमाए.
होटल के कमरे में छोड़ आई थी टीम
आयुष बडोनी को IPL 2024 से पहले दिल्ली की उनकी रणजी टीम ने काफी अपमानित किया था. वो उन्हें होटल के कमरे में बंद करके ही मैच देखने चली गई थी. ऐसा तब हुआ था जब वो टीम के मेन बल्लेबाज थे. यहां तक कि दिल्ली रणजी टीम के अधिकारियों ने उन्हें टॉप 15 खिलाड़ियों की लिस्ट से भी बाहर कर दिया था, ताकि कोई मैच फीस ना मिले. बहरहाल, उस अपमान से उबरने के बाद ना सिर्फ वो IPL 2024 में बल्कि अब DPL 2024 में भी लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.