भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड की बड़ी तैयारी, टेस्ट सीरीज के लिए धोनी-रोहित के ‘दोस्त’ को टीम से जोड़ा, ऐसे करेगा मदद
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का भारत दौरा इस साल अक्टूबर-नवंबर में होना है. इस दौरे पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए कीवी टीम का जोर अपनी तैयारियों को पुख्ता बनाने पर है. इसी के तहत उसने जैकब ओरम को अपना नया बॉलिंग कोच बनाया है, जो कि 7 अक्टूबर से कमान संभाल लेंगे. यानी, ये वही समय होगा जब न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट सीरीज खेलने भारत दौरे पर आने वाली होगी. न्यूजीलैंड के बॉलिंग कोच के तौर पर जैकब ओरम, शेन जुर्गेनसेन की जगह लेंगे. धोनी और रोहित के साथ ओरम IPL भी खेल चुके हैं. ऐसे में उन्हें भारतीय पिचों का अच्छा अनुभव है, जो कि बॉलिंग कोच होने के नाते प्लस पॉइंट है.
न्यूजीलैंड का भारत दौरा
न्यूजीलैंड के भारत दौरे की शुरुआत जैकब ओरम के टीम की कमान संभाल लेने के ठीक एक हफ्ते बाद होगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे में होगा. जबकि, सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेलेगी.
न्यूजीलैंड मेंस टीम के नए बॉलिंग कोच बने जैकब ओरम
वैसे तो बॉलिंग कोच के तौर पर जैकब ओरम ने पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर खेली टेस्ट सीरीज, इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज और T20 वर्ल्ड कप 2024 में भी मदद की है, लेकिन अब उन्हें पूरी तरह से न्यूजीलैंड टीम में ये जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
न्यूजीलैंड के लिए 229 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले ऑलराउंडर जैकब ओरम का कोचिंग करियर 2014 से शुरू हुआ था. वो पहले न्यूजीलैंड ए टीम के बॉलिंग कोच बने. फिर 2018 से 2021 तक वहां की महिला क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच रहे. इसके अलावा उन्हें कई सारी T20 लीग में भी कोचिंग का अनुभव है.
IPL में धोनी-रोहित के बने ‘साथी’
IPL और भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट खेले होने के चलते जैकब ओरम को भारतीय पिचों की अच्छी समझ है. ऐसे में न्यूजीलैंड टीम को उनके तजुर्बे की भरपूर मदद मिलती दिख सकती है. IPL में वो एमएस धोनी की CSK और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से क्रिकेट खेल चुके हैं. इन दोनों टीमों को मिलाकर उन्होंने कुल 18 IPL मैच खेले, जिसमें 106 रन बनाए और 9 विकेट झटके.
सचिन तेंदुलकर को बनाया था पहला टेस्ट शिकार
2001 में वनडे से इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले जैकब ओरम ने 2002 में अपना पहला टेस्ट भारत के खिलाफ ही खेला था. उन्होंने अपना पहला टेस्ट विकेट सचिन तेंदुलकर के तौर पर लिया था. अब उन्हें सचिन के देश में न्यूजीलैंड की टीम को जिताने में मदद करनी है. देखना ये है कि 252 इंटरनेशनल विकेट ले चुका ये पूर्व गेंदबाज भारत दौरे पर मौजूदा कीवी टीम की गेंदबाजी में कैसी जान फूंकता है?