नहीं थम रहा संन्यास लेने का सिलसिला, अब टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने भी क्रिकेट को कहा अलविदा

पिछले कुछ दिनों में कई स्टार खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ​विल पुकोवस्की और शैनन गेब्रियल ने तो कुछ घंटे पहले ही क्रिकेट को अलविदा कहा है. वहीं, भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन भी इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट को छोड़ चुके हैं. इस लिस्ट में अब टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी का नाम शामिल हो गया है. एमएस धोनी की कप्तान में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले एक गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
साल 2016 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बरिंदर सरन पिछले 8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए अपने संन्यास के फैसले के बारे में फैंस को बताया. बरिंदर सरन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 22 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था.
बरिंदर सरन ने कहा, ‘मैंने आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, अपनी इस यात्रा के लिए मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूं. 2009 में बॉक्सिंग से स्विच करने के बाद से, क्रिकेट ने मुझे अनगिनत और अविश्वसनीय अनुभव दिए हैं. तेज गेंदबाजी जल्द ही मेरा लकी चार्म बन गई और आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के लिए दरवाजे खुल गए, इसके बाद 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला. भले ही मेरा इंटरनेशनल करियर छोटा था, लेकिन बनाई गई यादें हमेशा संजोई रहेंगी. मुझे सही कोच और प्रबंधन देने के लिए मैं ईश्वर का सदैव आभारी हूं, जिन्होंने मेरी पूरी यात्रा में मेरा साथ दिया. जैसे ही मैं इस नए अध्याय की शुरुआत कर रहा हूं, मैं क्रिकेट की ओर मुझे दिए गए अवसरों के लिए बहुत आभारी हूं. अंत में जैसा कि कहा जाता है, आसमान की तरह, सपनों की भी कोई सीमा नहीं होती, इसलिए सपने देखते रहें.’

View this post on Instagram

A post shared by Barinder Sran (@sranbarinder51)

सिर्फ 8 मैचों में खत्म हुआ इंटरनेशनल करियर
बरिंदर सरन ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान बरिंदर सरन 6 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान वनडे में उन्होंने 7 विकेट जबकि टी20 इंटरनेशनल में कुल 6 विकेट हासिल किए. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 4 टीमों के लिए कुल 24 मुकाबले खेले. इस मैचों में बरिंदर सरन ने 18 विकेट झटके.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *