मैच फिक्सिंग के चलते करियर हुआ बर्बाद, मजदूरी का भी किया काम, अब 17 साल बाद मिला ये खास सम्मान
किसी भी क्रिकेट के लिए खेल देश का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात होती है. लेकिन कुछ खिलाड़ी भी अपने देश के लिए 100 इंटरनेशनल मैच खेल पाते हैं. इस खास मौके पर खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाता है. वहीं, 100वें इंटरनेशनल मैच की खास कैप भी दी जाती है. ये कैप मुकाबले की शुरुआत में दी जीता है. लेकिन एक इंटरनेशनल खिलाड़ी को अपनी इस खास कैप के लिए 17 साल इंतजार करना पड़ा है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी लू विंसेंट हैं.
17 साल बाद मिली 100वें मैच की खास कैप
लू विंसेंट को इस महीने की शुरुआत में उनके 100वें वनडे इंटरनेशनल मैच के उपलक्ष्य में एक विशेष कैप दी गई. 2007 में इस उपलब्धि को हासिल करने के लगभग 17 साल बाद यह सम्मान उन्हें मिला है. सर रिचर्ड हैडली ने ऑकलैंड में एक छोटे से समारोह में विंसेंट को कैप दी, जिसमें विंसेंट के परिवार और कुछ पूर्व टीम साथी भी शामिल हुए. लू विंसेंट ने इस मौके पर कहा, ‘यह मेरे क्रिकेट करियर के लिए पहचाने जाने का एक शानदार तरीका था, यह वास्तव में एक यादगार, विशेष रात थी जिसमें कुछ प्यारे शब्द बोले गए.’
मैच फिक्सिंग के चलते करियर हुआ था बर्बाद
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 2014 में भ्रष्टाचार के आरोप में विंसेंट पर आजीवन बैन लगाया था. वहीं, दिसंबर 2023 में ईसीबी ने सजा को संशोधित कर दिया , जिससे विंसेंट को घरेलू क्रिकेट में काम करने की अनुमति मिल गई थी. विंसेंट पर 2008 में ससेक्स में उनके कार्यकाल के दौरान हुई घटनाओं और 2011 चैंपियंस लीग T20 में किए गए सात अपराधों के संबंध में 11 आजीवन प्रतिबंध लगाए गए थे. इसके अलावा लू विंसेंट ने यह भी स्वीकार किया था कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के दौरान बुकीज ने उनसे संपर्क किया था. वहीं, 2007 में न्यूजीलैंड के लिए आखिरी बार खेलने वाले लू विंसेंट को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने 2008 में टीम से टर्मिनेट कर दिया था, जब उन्होंने इंडियन क्रिकेट लीग में चंडीगढ लायंस की तरफ से खेलने के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था.
घर चलाने के लिए मजदूरी का भी किया काम
क्रिकेट से दूर होने के बाद लू विंसेंट के लिए घर का खर्चा चलाना भी भारी हो गया था. जिसके चलते उन्होंने रगलान नामक छोटे शहर में मजदूरी का काम करके नई जिंदगी की शुरुआत की थी. कहा जाता है कि वह एक बिल्डिंग कंपनी में रिपेयरिंग का काम करते थे. बता दें, विंसेंट ने न्यूजीलैंड के लिए 102 वनडे मैचों में 2413 रन बनाए और 2001 से 2007 के बीच 23 टेस्ट और नौ टी20 मैच भी खेले थे.