Boult CruiseCam X3 Review: 5,999 रुपये वाला ये डैशकैम क्या वाकई शानदार? पढ़ें रिव्यू

दिन-दिहाड़े अपराध और ड्राइव करते वक्त एक्सीडेंट की बढ़ती घटनाओं की वजह से अब लोग गाड़ियों में DashCam लगवाने लगे हैं. Hyundai जैसी ऑटो कंपनियां ग्राहकों की इसी जरूरत को समझते हुए इन-बिल्ट डैशकैम वाली गाड़ियों को लॉन्च कर रही है. डैशकैम वीडियो किसी भी एक्सीडेंट या फिर लीगल इशू में फंसने पर आपकी मदद कर सकती है.
अगर आप भी गाड़ी के लिए नया डैशकैम खरीदना चाहते हैं तो कुछ समय पहले भारतीय बाजार में Boult Cruisecam X3 डैशकैम ने धमाकेदार एंट्री की है. इस डैशकैम की खूबियां और खामियां क्या हैं, इस बात को जानने के लिए हमने इस डैशकैम की टेस्टिंग करनी शुरू की. आइए जानते हैं कि टेस्टिंग के दौरान हमारा इस डैशकैम के साथ कैसा एक्सपीरियंस रहा?
डिजाइन
बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो कंपनी ने इस डैशकैम में एलुमिनियम बॉडी दी है और इसका लुक काफी प्रीमियम लगता है. कंपनी का दावा है कि ये डैशकैम सभी भारतीय मौसम को झेलने में सक्षम है जैसे कि ये डैशकैम 85 डिग्री तक की गर्मी और माइनस 25 डिग्री तक के ठंडे मौसम में भी अच्छे से काम कर सकता है. डैशबैक पर डिस्प्ले, बटन और कैमरा सेंसर के अलावा बोल्ट कंपनी की ब्रैंडिंग मिलती है.

फीचर्स
इस डैशकैम में 3.7 इंच की एचडी डिस्प्ले है जो अल्ट्रा-वाइड फील्ड ऑफ व्यू कैप्चर करती है. इस डैशकैम के साथ आप लोगों को 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला बैक कैमरा भी मिलेगा, इस डैशकैम के फ्रंट में 4 मेगापिक्सल कैमरा और 2 मेगापिक्सल रियर सेंसर दिया गया है.
इस डैशकैम का कैमरा वाकई शानदार है या फिर कैमरा क्वालिटी कुछ खास नहीं है, इस बात की जब हमने टेस्टिंग शुरू की तो पता चला ये डैशकैम बढ़िया वीडियो कैप्चर करता है. वीडियो क्वालिटी की बात करें तो 4 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा 2K रिजॉल्यूशन तो वहीं 2 मेगापिक्सल वाला बैक कैमरा 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है. इस डैशकैम से कैप्चर हुई वीडियो की क्वालिटी काफी बढ़िया थी.

वाई-फाई सपोर्ट की वजह से वीडियो फुटेज को बोल्ट क्रूज ऐप के जरिए भी देखा जा सकता है. ध्यान दें कि बोल्ट कंपनी का ये डैशकैम आपकी कार के यूएसबी पोर्ट के जरिए पावर लेता है. इस डैशकैम का सबसे अच्छा फीचर जो मुझे पसंद आया वो है जी सेंसर, ये फीचर एक्सीडेंट होने पर भी वीडियो को रिकॉर्ड करता रहता है.

दिन के समय इस डैशकैम से कैप्चर वीडियो क्लियर आई और डिटेल्स सही से कैप्चर हुई, ऐसा नहीं है कि सिर्फ दिन में ही ये डैशकैम बढ़िया परफॉर्म करता है. रात के समय में लो-लाइट में भी डैशकैम क्लियर वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है.
बैटरी बैकअप?
आपके मन में भी ये सवाल तो जरूर उठ रहा होगा कि आखिर इस डैशकैम का बैटरी बैकअप कितना है? गौर करने वाली बात यह है कि इस डैशकैम में कंपनी ने रेगुलर बैटरी के बजाय कैपेसिटर का इस्तेमाल किया है, इसका मतलब कि जब तक कार ऑन है तब तक बिना थके और रुके ये डैशकैम चलता जाएगा. एक बात जो मुझे पसंद आई वो यह है कि बैटरी नहीं है, इसका मतलब ज्यादा गर्मी में बैटरी फटने का चांस भी नहीं है.

हमारा फैसला
वो कहते हैं न हर चीज की खूबियां और खामियां दोनों होती हैं, इस डैशकैम की भी हैं. बढ़िया कैमरा, वीडियो क्वालिटी और जी सेंसर जैसे फीचर्स ने मुझे इंप्रेस किया, लेकिन कीमत के लिहाज से ये डैशकैम थोड़ा महंगा लग सकता है, इस डैशकैम को बोल्ट की ऑफिशियल साइट से 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *