आज से लागू होंगे नए नियम, 5 बड़े बदलाव जो आप पर डालेंगे सीधा असर, जानिए डिटेल्स
एक सितंबर 2024 यानी आज का दिन देश में कई बड़े बदलाव लेकर आया है. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने जा रहा है. ये बदलाव एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड नियमों तक और फ्री आधार अपडेट करने की डेडलाइन से लेकर स्पेशल FD स्कीम में पैसे लगाने के नियम तक सब कुछ प्रभावित करेंगे.
यहां हम ऐसे ही कुछ बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं, जिनकी डेडलाइन आपको याद रखनी जरूरी है. इनको न याद रखने से ये सीधे आपके घर की रसोई से लेकर आपकी जेब पर असर डालने वाले साबित हो सकते हैं.
1- आधार फ्री अपडेट
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने मुफ्त आधार दस्तावेज अपडेट को 14 जून से 14 सितंबर, 2024 तक यानी तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था. अगर आप इस मुफ्त सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो 14 सितंबर तक अपने आधार को ऑनलाइन अपडेट कर लें. नहीं तो इसके बाद आपको फीस भरनी होगी. हालांकि मुफ्त आधार अपडेट सिर्फ ऑनलाइन ही मौजूद है. अगर आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपडेट कराएंगे तो वहां आपको फीस भरनी होगी.
2- गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में आज से बड़ा बदलाव किया है. आज से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. 19 किलोग्राम सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1,691.50 रुपये है. इसके अलावा एविएशन टरबाइन फ्यूल और सीएजी-पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है.
3- फर्जी कॉल पर लगाम
फर्जी कॉल और स्पैम मैसेजों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) आज से नया नियम लागू कर रहा है. ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए गाइडलाइन जारी की है, जिसमें कहा है कि 30 सितंबर तक वो 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी (डीएलटी) प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें. इससे टेलीमार्केटिंग सर्विसेज 30 सितंबर तक ब्लॉकचेन-बेस्ड सिस्टम में बदल जाएंगी. जिससे सिक्योरिटी बढ़ेगी और अनचाहे कॉल और मैसेजों में कमी आएगी.
4- क्रेडिट कार्ड नियम में बदलाव
क्रेडिट कार्ड नियमों में विशेष रूप से रिवॉर्ड पॉइंट और भुगतान शेड्यूल के संबंध में बदलाव किया जाएगा. एचडीएफसी बैंक ट्रान्जेक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट की सीमा तय करेगा, जिसका मतलब है कि कार्डधारक बिजली या पानी जैसी सेवाओं के लिए भुगतान करते समय हर महीने 2000 पॉइंट तक ही रिवार्ड पा सकते हैं. इसके अलावा थर्ड पॉर्टी ऐप से एजुकेशनल पेमेंट करने पर एचडीएफसी बैंक कोई रिवॉर्ड नहीं देगा. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने भुगतान शेड्यूल को अपडेट कर रहा है. इसमें सितंबर से क्रेडिट कार्ड पर देय न्यूनतम राशि को कम कर देगा. पेमेंट की तारीख भी अब 15 दिन कर दी जाएगी.
RuPay क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले सभी बैंकों को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के एक निर्देश के अनुसार, RuPay क्रेडिट कार्ड और UPI लेनदेन शुल्क को रिवॉर्ड पॉइंट या अन्य लाभों से नहीं काटा जाना चाहिए. एनपीसीआई का यह निर्देश 1 सितंबर, 2024 से प्रभावी है.
न्यूनतम देय राशि (एमएडी) और भुगतान देय तिथि सहित आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड भुगतान शर्तों में भी बदलाव किया गया है. जैसा कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट पर बताया गया है, ये संशोधन सितंबर 2024 से प्रभावी होंगे.
एचडीएफसी बैंक ने विशिष्ट क्रेडिट कार्ड पर क्रेडिट कार्ड लॉयल्टी प्रोग्राम में बदलाव किया है. नए नियम 1 सितंबर, 2024 यानी आज से प्रभावी हैं. बैंक ने संबंधित ग्राहकों को अपडेट के साथ ईमेल भेजा है.
5- स्पेशल एफडी की समय सीमा
आईडीबीआई बैंक ने एफडी की डेडलाइन को 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन की विशेष अवधि के लिए बढ़ा दिया है. लिस्ट में जोड़ा गया नया कार्यकाल 700 दिनों का है. आम नागरिकों को बैंक 300 दिनों में मैच्योर होने वाली स्पेशल एफडी पर 7.05% का ऑफर देता है. इस बीच, वरिष्ठ नागरिकों को 300 दिनों की स्पेशल एफडी पर 7.55% मिलता है. 375 दिनों में मैच्योर होने वाली स्पेशल एफडी के लिए, बैंक 7.15% (पहले 7.1%) की ब्याज दर प्रदान करता है. वरिष्ठ नागरिक 375 दिनों में मैच्योर होने वाली स्पेशल एफडी पर 7.65% (पहले 7.6%) कमा सकते हैं.
आईडीबीआई बैंक ने स्पेशल एफडी की समय सीमा की डेडलाइन 30 जून 2024 से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है. वहीं पंजाब एंड सिंध बैंक की स्पेशल एफडी की डेडलाइन 30 सितंबर है. SBI अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन भी 30 सितंबर ही रखी गई है. यानी सितंबर के बाद इन एफडी स्कीमों में निवेश नहीं होगा.
इंडियन बैंक अब इंड सुपर 300 डेज पर आम जनता को 7.05%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.80% ब्याज दरों की पेशकश करेगा. इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 30 सितंबर, 2024 कर दी गई है. पहले यह तारीख 30 जून, 2024 थी.