कांग्रेस-सपा ने देश की कीमत पर राजनीति की, कारनामे कौन नहीं जानता; CM योगी का विपक्ष पर हमला
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी समेत कांग्रेस पर एक बार फिर से जमकर हमला बोला है. रविवार को वाराणसी में बीजेपी सदस्यता अभियान को संबोधित करते हुए कहा है कि कोई जाति, कोई वर्ग, कोई धर्म, कोई मजहब या भाषा देश से बड़ी नहीं हो सकती है. राष्ट्र की एकता और अखंडता के सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा. सपा-काग्रेस ने तो देश की कीमत पर राजनीति की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे कहा कि सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने वाले आज नकाब पहनकर फिर से देश को गुमराह कर रहे हैं. जो लोग सामाजिक न्याय के लिए समर्पित महापुरुषों का अपमान करते थे, वे आज वोट के लिए उनकी आरती उतार रहे हैं. ये समाजवादी पार्टी और कांग्रेस हैं, उन्होंने सालों तक देश पर राज किया.
‘देश की कीमत पर राजनीति की’
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, जब भी इन्हें मौका मिला, उन्होंने देश की कीमत पर राजनीति की. यही फर्क है कि वो देश की कीमत पर राजनीति करते हैं और हम देश के लिए राजनीति करते हैं. आप देख रहे होंगे किस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है. किस तरह के षड़यंत्र हो रहे हैं. कैसे-कैसे गुमराह करने वाली बातें हो रही हैं. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के चेहरे को कौन नहीं जानता है. इनके कारनामे को कौन नहीं जाता है.
सीएम बोले- हमारे लिए देश सर्वोपरि
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब भी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को मौका मिला इन्होंने देश की कीमत पर राजनीति की है. उनके लिए राजनीति सर्वोपरि है लेकिन, हमारे लिए देश सर्वोपरि है. हमने जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर किसी को भी विभाजित नहीं किया. पीएम मोदी ने देश को एक ही मंत्र सबका साथ, सबका विकास दिया.
पहले एकजुट रहने का दिया था मंत्र
इससे पहले सीएम योगी ने कृष्ण जन्माष्टमी पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने सभी लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा था कि हम सबको एक रहना है. अगर बटेंगे तो कटेंगे. उन्होंने इसके लिए पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश का हवाला दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमें समाज, जाति, भाषा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा.