Teacher’s Day पर टीचर के लिए कर रहें है सरप्राइज प्लान, तो ये टिप्स आएंगी काम

भारत में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे यानी की शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये दिन हमारे शिक्षकों के प्रति सम्मान और प्रशंसा व्यक्त करने का एक विशेष अवसर है. 5 सितंबर को ही भारत के पहले उपराष्ट्रपति और शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. शिक्षक जो न सिर्फ हमें ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि जीवन के मूल्यों, नैतिकता और चरित्र बेहतर बनाने में भी हमारी मदद करते हैं. वे विद्यार्थियों के जीवन में एक मार्गदर्शक में मदद करते हैं. उनकी डांट और फटकार भी हमारे जीवन को ही बेहतर बनाने के लिए होती है.
शिक्षक दिवस के इस खास दिन पर हम स्कूल, कॉलेज और अपने ट्यूशन टीचर के लिए खास बनाने के लिए सरप्राइज प्लान कर सकते हैं. जिसे देखकर उनका चेहरा खुशी से झूम उठे. आप यहां पर दिए गए सरप्राइज टिप्स से आइडिया ले सकते हैं.
नोट्स और कार्ड
टीचर्स डे पर अपनी टीचर को खुद कार्ड बनाकर दें. जिसमें आप अपने शिक्षक के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करें. आप इसे कई तरह के डेकोरेट कर सकते हैं. जिससे कार्ड सुंदर लगे. इसी के साथ ही आप उसमें टीचर की फोटो लगा सकते हैं. इसमें कुछ व्यक्तिगत नोट्स या खास बातें लिखें जो आपके शिक्षक के लिए विशेष हों.
कक्षा में सरप्राइज पार्टी
कक्षा के सभी छात्रों को मिलाकर एक छोटा सा सरप्राइज पार्टी प्लान करें. इसमें कुछ गेम्स, नृत्य, या गाने शामिल कर सकते हैं. साथ ही अपनी क्लास को सजाएं. ब्लैक बोर्ड पर आप शुभकामनाएं और धन्यवाद के संदेश भी लिख सकते हैं.
वीडियो मैसेज
आजकल डिजिटल का जमाना है. ऐसे में छात्रों से एक वीडियो मैसेज बनवाएं जिसमें हर कोई अपने शिक्षक के प्रति अपनी भावनाएं और शुभकामनाएं व्यक्त करें. ये आपके टीचर के लिए बहुत प्यारा सरप्राइज हो सकता है.
समारोह
स्कूल में सभी छात्र एक साथ मिलकर टिचर्स के लिए एक छोटा सा समारोह आयोजित करें, जिसमें शिक्षक के लिए एक छोटा सा भाषण दें और उन्हें सम्मानित करें. इसमें कुछ गेम्स, नृत्य, या गाने शामिल कर सकते हैं.
स्पेशल लंच या चाय
आप स्कूल में या फिर किसी कैफे या रेस्टोरेंट में लंच या चाय का आयोजन कर सकते हैं. जिसमें अपने टीचर को आमंत्रित करें और उनके लिए खास व्यंजन तैयार करें. ये स्प्राइज आपके टीचर को बहुत पसंद आ सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *