कंगना रनौत की Emergency पोस्टपोन हुई, साउथ की इन 2 फिल्मों की लॉटरी लग गई

6 सितंबर को सिनेमाघरों में कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने वाली थी, जो कि अब नहीं हो रही है. 1 सितंबर की शाम इस फिल्म के पोस्टपोन होने की खबर सामने आई. पिछले कुछ दिनों से ये फिल्म विवादों में घिरी हुई हैं. पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में ये कहते हुए एक याचिका दाखिल की गई थी कि इस फिल्म में सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है. पंजाब में फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग भी हो रही है.
विवादों के बीच इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है. अब ये फिल्म कब तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस बारे में अभी कोई भी जानकरी नहीं है. कंगना की इस फिल्म के पोस्टपोन होने से अब साउथ की दो बड़ी फिल्मों का फायदा होने वाला है. वो दो फिल्में कौन सी हैं और किस तरह उनका फायद होगा, चलिए जानते हैं.
साउथ की इन 2 फिल्मों का होगा फायदा
1. गोट (Goat)- इस लिस्ट में पहली फिल्म है थलापति विजय की ‘गोट’, जो कि एक्शन साई-फाई फिल्म है. इस फिल्म को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है. विजय इसमें डबल रोल में नजर आने वाले हैं. 17 अगस्त को इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फैन्स इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं. ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. तमिल, तेलुगु के साथ ये फिल्म हिन्दी में भी रिलीज होने वाली है.
ऐसे में 6 सितंबर को ‘कंगना’ की ‘इमरजेंसी’ के आने से ‘गोट’ की हिन्दी में कमाई पर असर हो सकता था. हालांकि, अब विजय की इस फिल्म का रास्ता साफ हो चुका है. देखना होगा कि अपनी इस पिक्चर के जरिए विजय लोगों के ऊपर कैसा जादू चलाते हैं. उनके साथ इसमें मीनाक्षी चौधरी और मालविका शर्मा भी अहम रोल में हैं.
2. तंगलान (Thanglaan)- इस लिस्ट में दूसरा नाम विक्रम की ‘तंगलान’ का है. इस फिल्म में कोलार गोल्ड फील्ड में काम करने वाले मजदूरों की कहानी दिखाई गई है. 19वीं सदी पर सेट इस फिल्म में विक्रम ने आदिवासी समुदाय के नेता का किरदार निभाया है. 15 अगस्त को ये फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की गई थी. वहीं अब 6 सितंबर को ये हिन्दी में रिलीज होने वाली है.
‘इमरजेंसी’ के पोस्टपोन होने से नॉर्थ इंडिया में भी ये फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है. विक्रम के साथ इस फिल्म में मालविका मोहनन भी हैं. पा. रंजीत ने इस फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा संभाला है. ‘तंगलान’ पहले हिन्दी में 30 अगस्त को ही रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिर बाद में मेकर्स ने इस फिल्म को 6 सितंबर के लिए आगे बढ़ा दिया.
बहरहाल, ‘कंगना’ की ‘इमरजेंसी’ में उनके अलावा और भी कई बड़े एक्टर नजर आने वाले हैं. महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, मिलिंद सोमन जैसे कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं. कंगना ने इस पिक्चर में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. अभिनय के साथ-साथ कंगना ने इस पिक्चर को डायरेक्ट भी किया है. शुरुआत में कंगना ने इस पिक्चर को नवंबर 2023 में ही रिलीज करने का फैसला किया था, लेकिन फिर रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया था. उसके बाद जानकारी आई थी कि ये फिल्म जून 2024 में रिलीज होगी. लेकिन उस समय भी नहीं हो पाई थी. वहीं फिर से रिलीज टल गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *