बार में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 11 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
केरिबियन देश डोमिनिकन रिपब्लिक में एक ट्रक के बार में घुस जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि नागरिक सुरक्षा के डायरेक्टर जुआन सालास ने बताया कि दुर्घटना रविवार तड़के राजधानी सैंटो डोमिंगो के पश्चिम में स्थित अज़ुआ के दक्षिणी समुदाय में हुई थी.
पुलिस प्रवक्ता डिएगो पेस्क्वेरा ने कहा कि पीड़ितों में से एक पुलिस सार्जेंट था. सालास ने कहा कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना का कारण क्या था, हालांकि अधिकारी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं.
हादसे के बाद चालक फरार
पेस्क्वेरा ने कहा कि ट्रक का चालक घटनास्थल से भाग गया और उसका पता नहीं चला है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने ट्रक में सवार एक यात्री को हिरासत में लिया, जो एवोकैडो ले जा रहा था. अधिकांश घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. सालास ने कहा कि उनकी स्थिति के बारे में तुरंत पता नहीं चल पाया है.
बस पलटने से सात लोगों की मौत
अमेरिका के मिसिसिपी में एक बस के पलटने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 लोग घायल हो गए. मिसीसिपी हाईवे पेट्रोल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य की अस्पताल में मौत हुई. वहीं राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट किया कि दुर्घटना टायर फटने की वजह से हुई.
37 यात्री घायल
वॉरेन काउंटी के कोरोनर डग हस्की ने बताया कि मृतकों में छह वर्षीय एक लड़का और उसकी 16 साल की बहन शामिल हैं. दोनों की पहचान उनकी मां ने की है. उन्होंने बताया कि अधिकारी बाकी मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि 37 घायल यात्रियों को विक्सबर्ग और जैक्सन के अस्पतालों में ले जाया गया है.