Khatron Ke Khiladi 14: बाहर होकर भी बाहर नहीं हुईं ‘भाबी जी’ शिल्पा शिंदे, रोहित शेट्टी के ट्विस्ट ने बचाया

कलर्स टीवी के एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 14 से शिल्पा शिंदे लगभग एलिमिनेट हो गई थीं. लेकिन इस शो में रोहित शेट्टी एक ऐसा ट्विस्ट लेकर आए कि खराब परफॉर्म करने के बावजूद शिल्पा शिंदे बच गईं. दरअसल इससे पहले भी शिल्पा शिंदे ‘खतरों के खिलाड़ी’ से बाहर हो गई थीं. वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ से बाहर होने वाली पहली खिलाड़ी थीं. लेकिन चार हफ्ते बाद मेकर्स शिल्पा शिंदे और कृष्णा श्रॉफ को शो में बतौर ‘वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट’ वापस ले आए. अब ‘नो एलिमिनेशन वीक’ के चलते दूसरी बार शिल्पा को शो के साथ जुड़े रहने का मौका मिल गया है.
इस हफ्ते की शुरुआत में रोहित शेट्टी ने ये ऐलान किया था कि इस हफ्ते जोड़ी स्टंट होने वाले हैं. ‘जोड़ी स्टंट’ के तहत हर कंटेस्टेंट को अपनी जोड़ी के साथ उन्हें दिया हुआ स्टंट परफॉर्म करना था. इस चैलेंज राउंड में निमृत कौर अहलूवालिया और अभिषेक कुमार की जोड़ी के साथ गश्मीर महाजन और नियति फतनानी की जोड़ी और शिल्पा शिंदे-करणवीर मेहरा की जोड़ी को रोहित शेट्टी की तरफ से फियर फंदा दिया गया था.
जोड़ियों को मिलकर करना था परफॉर्म
जिन जोड़ियों को फियर फंदा मिला था, उन्हें आपस में स्टंट परफॉर्म करते हुए खुद को सुरक्षित करना था और जो जोड़ी अपना फियर फंदा छुड़ाने में कामयाब ना हो पाए, उन्हें खुद को बचाने के लिए आखिरी एलिमिनेशन स्टंट में आपस में टकराने का चैलेंज दिया गया था. सबसे पहले इन तीनों जोड़ियों में से एक-एक कंटेस्टेंट को पानी की टंकी के ऊपर लटकाया गया. उनके दूसरे पार्टनर को समय-समय पर अपने पार्टनर को रस्सी से पानी के अंदर डुबोना था. पानी के अंदर जाकर दूसरे पार्टनर को फ्लैग्स निकालने थे. इस पानी में कई सारे सांप डाल दिए गए थे. तीनों जोड़ियों ने ये टास्क परफॉर्म किया, लेकिन अभिषेक और निमृत की जोड़ी ने सबसे ज्यादा फ्लैग निकालकर एलिमिनेशन स्टंट से खुद को सुरक्षित कर दिया.

Stunt partners nahi toh kya hua, dance partners ki hit jodi toh yahi hai.
Dekhiye #KhatronKeKhiladi14, Har Sat-Sun raat 9:30 baje sirf #Colors aur @JioCinema par.@Abhishekkuma08 #KrishnaJackieShroff @HyundaiIndia #KKK14 #HyundaiKKK pic.twitter.com/Tq4CeANbef
— ColorsTV (@ColorsTV) September 1, 2024

रोहित शेट्टी की वजह से बच गईं शिल्पा शिंदे
अभिषेक-निमृत के सुरक्षित होने के बाद गश्मीर-नियति और शिल्पा-करणवीर की जोड़ी के बीच मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में गश्मीर और नियति सुरक्षित हो गए. एलिमिनेशन स्टंट में शिल्पा शिंदे, करणवीर मेहरा और कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बीवी सुमोना चक्रवर्ती के बीच आखिरी मुकाबला हुआ. इस आखिरी मुकाबले में सुमोना और करणवीर ने तो अपना टास्क पूरा किया. लेकिन शिल्पा शिंदे ये टास्क पूरा नहीं कर पाईं. शिल्पा शिंदे को इस तरफ से टास्क अधूरा छोड़कर नीचे आते हुए देख सबने तय कर लिया था कि वो इस शो से बाहर होने वाली हैं. लेकिन रोहित शेट्टी कहानी में एक ट्विस्ट लेकर आए.

Errrrrrrrr it was a close call but sumona failed with guiding #GashmeerMahajani #KhatronKeKhiladi14 pic.twitter.com/xcU9VFA3HF
— 𝓡𝓸𝓼𝓱 (@XuKaifangirl) September 1, 2024

जानें क्या था ट्विस्ट
रोहित शेट्टी ने सबसे पहले शिल्पा के एलिमिनेशन की घोषणा की और फिर उन्होंने शालीन से कहा कि वो जिस बॉक्स पर खड़े हैं, उसके अंदर क्या लिखा है? ये पढ़ें. जब शालीन ने बॉक्स खोला, तब उस बॉक्स के अंदर एक पेपर रखा गया था और उस पेपर पर बड़े अक्षरों में लिखा था ‘नो एलिमिनेशन’ यानी कोई शो से बाहर नहीं जाएगा. इस दौरान रोहित शेट्टी ने कहा कि एपिसोड की शुरुआत में ही ये तय किया गया था कि इस हफ्ते शो से कोई आउट नहीं होगा और शिल्पा को इस फैसले का फायदा हुआ.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *