‘IC-814: द कंधार हाईजैक’ वेब सीरीज पर विवाद बढ़ा, सरकार ने Netflix India हेड को भेजा समन

IC-814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज विवाद में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को समन जारी किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि प्लैटफॉर्म के इंडिया कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को कल यानी मंगलवार को पेश होने के लिए कहा गया है. अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज IC-814: द कंधार हाईजैक में हाईजैकरों के नाम भोला और शंकर रखे जाने को लेकर काफी विवाद हो रहा है.
IC-814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज़ 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है. इसकी रिलीज़ के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर बवला मचा हुआ है. आरोप है कि मेकर्स ने इसमें जानबूझकर आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे हैं. ये सीरीज़ 1999 में हुए कंधार प्लेन हाईजैक पर बनाई गई है.
इस वेब सीरीज़ को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. प्रोडक्शन हाउस मैचबॉक्स शॉट्स ने बनारस मीडिया वर्क्स के साथ मिलकर इस वेब सीरीज़ को प्रोड्यूस किया है. ये सीरीज हाईजैक के दौरान प्लेन के पायलट रहे देवी शरण और पत्रकार श्रींजॉय चौधरी की किताब ‘फ्लाइट इंटू फियर: द कैपटन्स स्टोरी’ से प्रेरित है. समीक्षकों ने इस वेब सीरीज़ की जमकर तारीफ की. गमर नाम को लेकर बवाल हो गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *