लोग सोचेंगे हिंदूओं ने किया था…,IC 814 वेब सीरीज को लेकर क्यों हो रहा विवाद?
‘रा-वन’ और ‘तुम बिन’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले अनुभव सिन्हा की हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज ‘IC 814’ को लेकर बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर लगातार सीरीज को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दो कैरेक्टर के नाम जानबूझकर हिंदू के नाम पर रखे गए हैं. लोगों ने सीरीज में अपहरणकर्ताओं के कोडनेम भोला-शंकर रखे जाने पर सवाल उठाए हैं, जिसको लेकर अब नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को भी सरकार की ओर से समन भेजा जा चुका है.
दरअसल यह वेब सीरीज साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस की नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 814 को पांच आतंकवादियों के हाइजैक करने की सच्ची घटना को दिखाती है. इस फ्लाइट को अफगानिस्तान के कंधार में लैंड किया गया था लेकिन इससे पहले फ्लाइट को कई जगहों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा था. वेब सीरीज इस पूरी घटना को दिखाती हैं
5 अपहरणकर्ताओं शामिल थे
इस घटना में 5 अपहरणकर्ताओं शामिल थे, जिन्हें वेब सीरीज में कोडनेम बर्गर, भोला, शंकर, चीफ, डॉक्टर दिए गए हैं. इन में से भोला-शंकर नाम की आलोचना की जा रही है. लोगों ने इन नामों पर नाराजगी जताई. उनका कहना है कि उनके नाम जानबूझकर हिंदू रखे गए, जबकि वो मुस्लिम थे. इस मामले पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि ‘IC 814’ के अपहरणकर्ता खूंखार आतंकवादी थे, जिन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान छिपाने के लिए उपनाम रख लिया था.
“लोग सोचेंगे हिंदूओं ने किया”
उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने उनके गैर-मुस्लिम नामों को आगे बढ़ाकर उनके आपराधिक इरादे को वैध बना दिया. दशकों बाद लोग सोचेंगे कि हिंदूओं ने IC 814 को हाइजैक किया. पाकिस्तानी आतंकवादियों सभी मुस्लिमों के अपराधों को सफेद करने का वामपंथी एजेंडा पूरा हुआ. यह सिनेमा की ताकत है, जिसका इस्तेमाल कम्युनिस्ट 70 के दशक से आक्रामक तरीके से करते रहे हैं. शायद उससे पहले भी.
उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?
वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जिन लोगों ने ‘कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों को सुसमाचार की सच्चाई के तौर पर लिया. उन्हें नेटफ्लिक्स शो में ‘IC 814’ की घटनाओं को जिस तरह से दर्शाया गया है. उसे मेल्ट होते हुए देखना काफी इंटरटनेनिंग था. अब अचानक वह स्क्रिप्ट में सटीकता और बारीकियां चाहते हैं.