ट्रेन में भी अब मेट्रो जैसा टिकट, लाइन की टेंशन हो गई खत्म… अब सफर होगा आसान

देश को कैशलेस ट्रांजैक्शन की तरफ बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए अब कर्नाटक के बेंगलुरु में यात्रियों को 108 रेलवे स्टेशनों पर टिकट की सुविधा ऑनलाइन पेमेंट से मिल जाएगी. ऑनलाइन टिकट खरीदने के इस विकल्प से यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है, इससे उन्हें लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर टिकट खरीदने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
बेंगलुरु केएसआर रेलवे स्टेशन, यशवंतपुर रेलवे स्टेशन, एसएमवीटी, कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन समेत सभी रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड की सुविधा दे दी गई है. इस नई सुविधा के मिलने से यात्री काफी खुश हैं, क्योंकि इससे अब उनके समय की भी बचत हो सकेगी.
140 टिकट काउंटरों पर दी गए क्यूआर की सुविधा
बेंगलुरु के 108 रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर की सुविधा मौजूद होने से यात्री आसानी से पेमेंट करके अपने सफर के लिए टिकट को खरीद सकेंगे. इस नई सुविधा के तहत 140 टिकट काउंटरों पर क्यूआर की सुविधा दी गई है और स्कैनर कोड लगाए गए हैं. इसके लिए अलग-अलग रेलवे स्टेशनों को चुना गया है, जिसमें मैजेस्टिक रेलवे स्टेशन पर 20 काउंटर और यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पर 10 काउंटर को शामिल किया गया है. यहां हर दिन 4 हजार सफर करने वाले लोग ऑनलाइन पेमेंट से टिकट खरीदकर यात्रा कर रहे हैं.
गर्मी हो या सर्दी लंबी लाइनों से राहत
क्यूआर कोड की सुविधा से अब यात्रिओं को काफी राहत मिल गई है. हर दिन हजारों की संख्या में लोग 2 सेकंड में ऑनलाइन पेमेंट से इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. हर दिन सफर करने वाले लोगों को इससे ज्यादा फायदा होगा. इस तरह की सुविधा मेट्रो स्टेशनों पर पहले से ही मौजूद है, जहां यात्री अपने गंतव्य के लिए तुरंत ही टिकट बुक करते हैं और क्यूआर पेमेंट के जरिए टिकट खरीद लेते हैं. अब बैंगलुरु के स्टेशनों पर भी ऐसा देखने को मिल रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *