आंध्र प्रदेश: गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में खुफिया कैमरा, NHRC ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को भेजा नोटिस

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में स्थित गुडलावलेरु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में लड़कियों के हॉस्टल के शौचालय में एक हिडन कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया था. इस मामले को लेकर छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं कर्नाटक के बेंगलुरु में एक मशहूर भोजनालय में भी हिडन कैमरा मिलने की बात सामने आई थी. इन दोनों ही मामलों का अब राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने स्वतः संज्ञान लिया है.
जानकारी के मुताबिक एनएचआरसी ने इन मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है. महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के अधिकार पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए, आयोग ने आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को नोटिस जारी किया है. एनएचआरसी ने इस मामले में दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है.
गर्ल्स हॉस्टल के शौचालय में हिडन कैमरा
दरअसल गर्ल्स हॉस्टल के शौचालय से कथित तौर पर छुपे हुए कैमरे से करीब 300 से ज्यादा तस्वीरें और वीडियो लिए गए थे. ये घटना उस समय सामने आई जब छात्राओं के एक ग्रुप ने कैमरा देखा. इस मामले को लेकर छात्राओं ने विरोध शुरू करते पुलिस में मामला दर्ज कराया था. वहीं खबर ये भी है कि बॉयज हॉस्टल के कुछ छात्रों ने ये वीडियो खरीदे थे, जिसके बारे में पुलिस एक छात्र से पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस ने फाइनल ईयर के एक छात्र को हिरासत में लिया था. इसके साथ ही हाल ही में बेंगलुरु के एक मशहूर भोजनालय के शौचालय में भी एक हिडन कैमरा लगा हुआ पाया गया था.
एनएचआरसी ने दो सप्ताह में मांगी रिपोर्ट
वहीं एनएचआरसी ने पाया है कि मीडिया रिपोर्टों की सामग्री अगर सही है, तो ये मानव अधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है. ये घटनाएं बताती हैं कि संबंधित अधिकारी महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने में असमर्थ हैं जो कि चिंता की बात है. एनएचआरसी ने आयोग ने आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को नोटिस जारी कर दिया है. आयोग ने पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर की स्थिति सहित मामले में डिटेल रिपोर्ट मांगी है. इस रिपोर्ट में अधिकारियों द्वारा उठाए गए कदमों का भी जिक्र होना चाहिए ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सके. रिपोर्ट पेश करने के लिए अधिकारियों को दो हफ्ते का समय दिया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *