Google Pixel 9 Pro Fold: इंडिया में गूगल के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन की सेल आज, इतनी है कीमत

Google Pixel 9 Pro Fold in India: 13 अगस्त को गूगल ने भारत में पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च किया था. आज 4 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से इसकी बिक्री शुरू होगी. ‘मेड बाय गूगल इवेंट 2024’ में पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल 9 प्रो XL के साथ इस फोल्डेबल फोन को भी पेश किया गया था. गूगल के सबसे पहले फोल्डेबल फोन Pixel Fold को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था. पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को आप केवल एक ही कलर और स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में सैमसंग का बड़ा दखल है. गूगल का नया फोल्डेबल फोन सैमसंग के सबसे पावरफुल फोल्ड फोन Samsung Galaxy Z Fold 6 से मुकाबला करेगा. पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में Tensor G4 चिपसेट और 48MP कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं कि इस फोन में आपको किस तरह के स्पेसिफिकेशंस मिलेंगे.
Google Pixel 9 Pro Fold: स्पेसिफिकेशंस
गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में काफी शानदार स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं.
Display: इस फोन में 8.0 इंच (2,076×2,152 पिक्सल) OLED इनर मेन डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसकी पीक ब्राइटनेस 2,700 निट्स है. इसमें 6.3 इंच की OLED कवर स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस लेवल फ्लेक्सिबल मेन डिस्प्ले के बराबर है.
Chipset: पावरफुल फोल्डेबल फोन में Tensor G4 चिपसेट की सपोर्ट मिलती है. इस चिपसेट का इस्तेमाल अन्य Pixel 9 स्मार्टफोन मॉडल में भी किया जाता है.
Camera: इसका रियर कैमरा सेटअप 48MP मेन कैमरा, 10.5MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 10.8MP टेलीफोटो कैमरा से लैस है. वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा और इनर डिस्प्ले पर भी 10MP का कैमरा मिलेगा.
OS and Storage: यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है. इसमें 16GB की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.
Battery: पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में 4650mAh बैटरी की सपोर्ट दी गई है. इसे आप 45 W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ चार्ज कर सकते हैं.
Google Pixel 9 Pro Fold: कीमत
भारत में यह स्मार्टफोन केवल ओब्सिडियन कलर में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 1,72,999 रुपये है. भारत में इसकी टक्कर Samsung Galaxy Z Fold 6 से है, जिसके 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,64,999 रुपये है.
पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की बिक्री दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. इसके अलावा आप इसे क्रोमा और रिलायंस स्टोर जैसे ई-रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं. चुनिंदा बैंक कार्ड ऑफर्स के जरिए आप 10,000 रुपये की छूट का भी फायदा उठा सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *