इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से क्यों नाराज हो गया उसका पक्का दोस्त?

गाज़ा में संघर्ष विराम की कोशिशों के बीच अमेरिका इजराइली प्रधानमंत्री के रवैये से ख़फा नज़र आ रहा है. सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से पूछा गया था कि क्या नेतन्याहू सीजफायर डील के लिए पर्याप्त प्रयास कर रहे हैं तो उन्होंने इसका जवाब ‘No’ में दिया. यानी बाइडेन भी मानते हैं कि नेतन्याहू सीजफायर डील को लेकर गंभीर नहीं हैं.
वहीं इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीज़फायर डील और बंधकों की रिहाई को लेकर किसी भी तरह के दबाव का विरोध किया. उन्होंने अपनी शर्तों को दोहराते हुए कहा कि वह फिलाडेल्फी कॉरिडोर से इजराइली सेना को नहीं हटाएंगे.
ये भी पढ़ें-एक कॉरिडोर की वजह से अटकी गाजा सीजफायर डील!
नेतन्याहू ने खत्म की डील की संभावना!
इजराइली प्रधानमंत्री के बयान को लेकर अमेरिका चिंतित और नाराज़ है. हमास और इजराइल के बीच मध्यस्थता में शामिल एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि नेतन्याहू ने अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से सीज़फायर डील की संभावनाओं को खत्म कर दिया है.
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका और उसके सहयोगी क़तर और मिस्त्र गाज़ा में सीज़फायर और बंधकों की रिहाई के लिए एक अंतिम कोशिश करने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन एक फाइनल प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं जिससे गाज़ा में युद्धविराम हो सके.
डील के लिए एक आखिरी कोशिश!
बाइडेन से जब मीडिया ने इस डील को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम इसके बेहद करीब हैं. उनसे जब पूछा गया कि ऐसा क्या है जो इस डील को अलग बनाती है, तो उन्होंने कहा कि उम्मीद हमेशा बनी रहनी चाहिए. हालांकि उन्होंने सीज़फायर डील को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी. दरअसल जो बाइडेन गाजा सीजफायर डील को लेकर एक नया मसौदा तैयार कर रहे हैं. इसी को लेकर उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत करने वाली अमेरिकी टीम से मुलाकात की थी.
जानकारी के मुताबिक बाइडेन इस हफ्ते के अंत तक इस प्रस्ताव को हमास और इजराइल के सामने रखेंगे, जिस पर फैसला लेने के लिए दोनों के पास कम से कम एक हफ्ते का समय होगा. माना जा रहा है कि यह इन मध्यस्थ देशों की ओर से युद्ध रोकने की आखिरी कोशिश होगी.
ये भी पढ़ें-गाजा सीजफायर डील के लिए बाइडेन चिंतित, जल्द हमास-इजराइल के सामने पेश होगा नया प्रस्ताव
हमास ने डील के लिए रखी 2 शर्तें
एक ओर नेतन्याहू फिलाडेल्फी बॉर्डर से हटने को राज़ी नहीं हैं तो वहीं दूसरी ओर हमास ने भी डील को लेकर 2 अहम शर्तें रखी हैं. द जेरुशलम पोस्ट के मुताबिक हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अगर किसी प्रस्ताव में स्थायी युद्धविराम और गाज़ा से पूरी तरह इजराइली सेना की वापसी शामिल हो तो वह उस पर सकारात्मक रुख अपनाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *