मुझे बात ही नहीं करनी.. ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ को लेकर Anubhav Sinha से ऐसा क्या पूछा, जो इतना बुरा भड़क गए?

‘IC 814 द कंधार हाईजैक’. 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर अनुभव सिन्हा की इस वेब सीरीज का प्रीमियर हुआ.
इस सीरीज में इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 के हाइजैक की कहानी दिखाई गई. जिन पांच आतंकवादियों ने प्लेन हाईजैक किया था. उनका नाम डॉक्टर, चीफ, बर्गर, भोला और शंकर बताया गया. सीरीज में भी यही दिखाया गया. इधर सीरीज आई और दूसरी ओर बवाल मच गया. भोला और शंकर के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा फैसला लिया है. जिन दो कोड नामों को लेकर बवाल मचा है, उन्हें और असली नामों को डिस्क्लेमर में अपडेट किया जाएगा. पर इसी बीच अनुभव सिन्हा काफी भड़कते नजर आए. क्या है पूरा मामला जानिए.
दोनों नाम पर बवाल मचने के बाद नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को समन जारी किया गया था. 2 सितंबर को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने उन्हें पेश होने के लिए कहा था. 3 सितंबर यानी मंगलवार को नेटफ्लिक्स हेड मोनिका शेरगिल दिल्ली पहुंचीं. वहां उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान दूसरी ओर नेटफ्लिक्स की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. यहां मंच पर अनुभव सिन्हा के अलावा पंकज कपूर, दीया मिर्जा, विजय वर्मा, पत्रलेखा, नसरूद्दीन शाह, मनोज पाहवा, पूजा गौर मौजूद थे. इस दौरान अनुभव सिन्हा ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. पर उनसे एक ऐसा सवाल किया गया कि वो बुरी तरह भड़क गए.
अनुभव सिन्हा से ऐसा क्या पूछा, जो भड़क गए?
नेटफ्लिक्स ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, उसमें सभी स्टार्स से वेब सीरीज को लेकर सवाल किए गए. इस दौरान अनुभव सिन्हा से पूछा गया कि इस सीरीज पर जो आरोप लगे हैं, कुछ हुआ होगा इसलिए आरोप लगाए गए हैं. यह सुनने के बाद अनुभव सिन्हा खुद को जवाब देने से नहीं रोक पाए. उन्होंने तुरंत सवाल किया. कौन आप लगा रहे हैं आरोप? तो उनसे पूछा गया कि, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में बुलाया गया था तो क्यों बुलया गया? आपको क्यों बयान जारी करना पड़ा?

Aapne Series Dekhi Hai? #AnubhavSinha #IC814TheKandaharHijack pic.twitter.com/epJqi05B78
— BollyHungama (@Bollyhungama) September 3, 2024

इस दौरान अनुभव सिन्हा काफी गुस्से में नजर आए. वो कहते हैं कि: ”यह जो सवाल आपने पूछा पहले आरोप बताइए. आपने सीरीज देखी है? सीरीज देखी है? सीरीज देखी है? सीरीज देखी है मैं बात नहीं कर सकता आपसे आपने सीरीज नहीं देखी है.” हालांकि, यह इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आखिरी सवाल था. इसके बाद उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. वहीं, लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि: यह सीरीज देखने के बाद ही फैसला करना चाहिए. जबकि दूसरे यूजर का कहना है कि हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है.
‘IC 814 द कंधार हाईजैक’ की कहानी?
बात है 1999 की. 24 दिसंबर को नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल हवाई अड्डे से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे के लिए आने वाली Indian Airlines को हाइजैक कर लिया था. पांच आतंकवादियों ने विमान को हाइजैक किया, जो अफगानिस्तान के कंधार में जाकर रुका था. इससे पहले कई जगहों पर इसे उतारना पड़ा था. पांच हाइजैकर्स में से दो का नाम भोला और शंकर था. इस मामले में बवाल हुआ तो नेटफ्लिक्स हेड दिल्ली में मंत्रालय के अधिकारियों से मिली. इसके बाद सीरीज में बदलाव किए गए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *