पाकिस्तान को हराने के बाद मिले डेढ़ लाख रुपये, लेकिन रिक्शे वाले की मौत के बाद इस खिलाड़ी ने लिया ये फैसला

पाकिस्तान को बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया. पहली बार बांग्लादेश ने ना सिर्फ पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज जीती बल्कि उसका क्लीन स्वीप भी कर दिया. बांग्लादेश की इस जीत के हीरो मेहदी हसन बने, जिन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला. मेहदी हसन ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाते हुए बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाई. मेहदी हसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद इनाम के तौर पर 5 लाख पाकिस्तानी रुपये यानि तकरीबन डेढ़ लाख भारतीय रुपये दिए गए. हालांकि उन्होंने इस अवॉर्ड को एक रिक्शे वाले और बांग्लादेश के प्रदर्शन में मारे गए छात्रों को समर्पित कर दिया.
क्या बोले मेहदी हसन?
मेहदी हसन ने बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत के बाद कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में एक संकट आया. मैं अपना प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड उन छात्रों को समर्पित करता हूं जो प्रदर्शन के दौरान मारे गए. एक रिक्शा खींचने वाला भी उन प्रदर्शन में जख्मी हुआ था और फिर उसकी मौत हो गई थी. मैं अपना अवॉर्ड उन्हें देना चाहता हूं.’

Mehedi Hasan Miraz donated his Man of the Series prize money to the family of a rickshaw puller who was martyred in the student movement against discrimination!
Loml for a reason pic.twitter.com/i7GXYlNprh
— ♡ (@DillDiyanGallan) September 3, 2024

मेहदी हसन का प्रदर्शन
बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर ने 2 मैचों में 155 रनों का योगदान दिया. उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले. मेहसी हसन के ये रन उस वक्त आए जब बांग्लादेश की टीम मुसीबत में थी. उनका बैटिंग एवरेट 77.50 का रहा.गेंदबाजी में भी मेहदी हसन का प्रदर्शन कमाल ही रहा. इस खिलाड़ी ने 2 टेस्ट में 10 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पारी में एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया. साफ है मेहदी हसन ने दिखाया है कि वो बांग्लादेश के संकटमोचक हैं. जब टीम को जरूरत होती है वो अपना दम दिखाते हैं. अब मेहदी हसन की असली परीक्षा भारत दौरे पर होगी. बांग्लादेश की टीम को भारत दौरे पर भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *