गोकुल सेतिया की गोल्डी बराड़ के साथ तस्वीरें वायरल, कांग्रेस नेता ने कहा- अब नहीं है कोई लिंक

हरियाणा की सिरसा सीट से पूर्व विधायक लक्ष्मण दास अरोड़ा के नाती गोकुल सेतिया के कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. उनके कांग्रेस में शामिल होते ही गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ उनकी तस्वीरें वायरल हुई हैं. बराड़ के साथ गोकुल सेतिया की 5 तस्वीरें सामने आई हैं. ये उस वक्त हुआ है जब मंगलवार को ही सेतिया ने कांग्रेस का दामन थामा है. वो सिरसा के संभावित उम्मीदवार भी हैं.
इन तस्वीरों के वायरल होते ही गोकुल सेतिया ने सिरसा के विधायक गोपाल कांडा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि टिकट कटवाने के लिए ये सब किया जा रहा है. वो गोल्डी बराड़ के साथ कॉलेज में पढ़े हैं. मगर, अब कोई लिंक नहीं है. सिद्धू मुसेवाला के कातिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी बंबीहा गैंग के निशाने पर हैं.
बंबीहा गैंग से गोकुल सेतिया को मिली थी धमकी
बंबीहा गैंग ने गोल्डी बराड़ को जान से मारने की धमकी दे रखी है. गोकुल सेतिया को भी बंबीहा गैंग से धमकी मिली थी. इसके पीछे की वजह लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से उनकी नजदीकियां हैं. बंबीहा गैंग की धमकी के बाद गोकुल सेतिया को सिक्योरिटी भी मिली हुई है.
2019 में सिरसा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं सेतिया
गोकुल सेतिया साल 2019 में सिरसा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. कांग्रेस में शामिल होने से उनके समर्थकों में खासा उत्साह है. कांग्रेस को भी उम्मीद है कि सेतिया के साथ आने से उसे विधानसभा चुनाव में फायदा मिलेगा. सेतिया के समर्थक भी मान रहे हैं कि सिरसा सीट पर कांग्रेस ही जीतेगी.
एनआईए के इनपुट पर बढ़ाई गई थी सुरक्षा
2019 के विधानसभा चुनाव में गोकुल सेतिया ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. इस सीट पर कड़ा मुकाबला हुआ था. सेतिया महज 602 वोट से चुनाव हारे थे.सेतिया तब सुर्खियों में आए थे, जब एनआईए ने इनपुट के आधार पर उनकी पुलिस सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *