एक ही तरह की साड़ी पहनकर हो गई हैं बोर! तो फेस्टिव सीजन में ये लुक करें ट्राई
Festive Season Saree Fashion: साड़ियां सदियों से सुंदरता और परंपरा का प्रतीक रही हैं. अब नए जमाने के फैशन के साथ तालमेल बिठाते हुए यही साड़ियां एक नए रूप में सामने आ रही है. चाहे आप प्री-ड्रेप्ड साड़ियों का एलिगेंट लुक पसंद करते हों या फिर इंडो-वेस्टर्न फैशन का फ्यूजन, साड़ी हर फैशन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है.
सोशल ऑन सोशल की फाउंडर और फैशन एक्सपर्ट शैंकी भारद्वाज कहती हैं कि फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में ट्रेडिशनल आउटफिट को लोग ज्यादा कैरी करना पसंद करते हैं. साड़ी इस सीजन के लिए परफेक्ट ऑप्शन होती है. ये आपके लुक को चार चांद लगाने का काम करती हैं. यहां एक्सपर्ट ने कुछ टिप्स दिए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी साड़ी को आधुनिक ट्विस्ट दे सकती हैं.
प्री-ड्रेप्ड साड़ियां
प्री-ड्रेप्ड साड़ियां उन महिलाओं के लिए बेहतर च्वाइस हैं, जो साड़ी का लुक तो चाहती हैं लेकिन समय की कमी के कारण इसे पहनने में कठिनाई महसूस करती हैं. ये साड़ियां पहले से ही सिलाई और प्लीट की गई होती हैं. इन साड़ियों को आप आसानी से पहन सकती हैं. चाहे वह कैजुअल आउटिंग हो या कोई फंक्शन हो, प्री-ड्रेप्ड साड़ियां आसानी से पहनने और स्टाइलिश दिखने का एक शानदार तरीका हैं.
आधुनिक प्लीटिंग वाली साड़ियां
अगर आप पारंपरिक तरीके से साड़ी पहनने का आनंद लेती हैं लेकिन कुछ नया करना चाहती हैं, तो आधुनिक प्लीटिंग तकनीक से तैयार की गई साड़ियों को कैरी कर सकती हैं. इस लुक में आपपल्लू को ऑफ-सेंटर करके तिरछा बहने दें, जो एक आकर्षक लुक बनाता है. इस आधुनिक, ग्लैमरस लुक को और निखारने के लिए पल्लू को बेल्ट या पिन के साथ बांध लें.
View this post on Instagram
A post shared by Dia Mirza Rekhi (@diamirzaofficial)
क्रॉप टॉप से ब्लाउज
साड़ी को मॉडर्न ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो पारंपरिक ब्लाउज की जगह एक ट्रेंडी क्रॉप टॉप आजमाएं. इसके लिए आप बोल्ड ग्राफिक्स वाला पहन सकती हैं. कॉटन साड़ी को एक स्लोगन वाली क्रॉप टॉप के साथ पेयर करने से काफी स्टाइलिश लुक मिलेगा.
View this post on Instagram
A post shared by Anna Ben (@benanna_love)
आधुनिक स्टाइल में एक्सेसराइज
सही एक्सेसरीज आपकी साड़ी को पारंपरिक से ट्रेंडी लुक में बदल सकती हैं. स्टेटमेंट इयररिंग्स, बेल्ट्स और स्टाइलिश क्लच आपके लुक में एक मॉडर्न टच दे सकती हैं. ज्वेलरी के साथ एक्सपेरिमेंट्स करना न भूलें. इससे आपकी साड़ी और फैशन-फॉरवर्ड लुक पूरा हो सकेगा.