एक साल से FBI के रडार पर था अमेरिका के स्कूल में कहर बरपाने वाला 14 साल का लड़का, मैथ्स टीचर समेत 4 को मारा
अमेरिका के जॉर्जिया में हुई फायरिंग में मैथ्स टीचर समेत 4 लोगों की मौत हो गई वहीं 9 से ज्यादा लोग घायल हैं. फायरिंग करने वाला स्कूल का ही 14 साल का छात्र है, जिसका नाम कोल्ट ग्रे बताया जा रहा है.
आरोपी ने बुधवार को AR-15 स्टाइल राइफल से स्कूल में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. फिलहाल वह पुलिस कस्टडी में है और अब उस पर एक व्यस्क की तरह केस चलेगा. जॉर्जिया के विंडर स्थित अपालाचे हाई स्कूल में हुई इस ओपन फायरिंग में मारे गए लोगों में 2 छात्र और 2 शिक्षक शामिल हैं.
कौन है कोल्ट ग्रे ?
जानकारी के मुताबिक आरोपी कोल्ट ग्रे से पिछले साल भी पूछताछ की गई थी, दरअसल आरोपी ने अज्ञात स्थान और समय पर स्कूल में गोलबारी करने की ऑनलाइन धमकी दी थी, इन धमकियों में बंदूक की तस्वीरें भी शामिल थीं. FBI और जैक्सन काउंटी शेरिफ कार्यालय के एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई है.
FBI ने पिछले साल आरोपी कोल्ट ग्रे से पूछताछ की पुष्टि की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साल आरोपी कोल्ट ग्रे और उसके पिता से काउंटी शेरिफ कार्यालय ने पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान आरोपी के पिता ने कहा था कि उनके पास शिकार करने की एक बंदूक है लेकिन वह हमेशा उनकी निगरानी में होती है. उन्होंने ऑनलाइन धमकी देने के आरोपों को नकारा था जिसके पास आरोपी को तब गिरफ्तार नहीं किया गया था, हालांकि जैक्सन काउंटी ने स्थानीय स्कूलों को लगातार आरोपी की निगरानी के लिए अलर्ट किया था.
हमेशा शांत रहता था कोल्ट ग्रे- सहपाठी
जांच अधिकारियों के मुताबिक हमले के कारणों की जांच जारी है, फिलहाल ऐसा नहीं लगता कि आरोपी कोल्ट ग्रे का मारे गए लोगों से कोई पुराना कनेक्शन था. वहीं CNN से बात करते हुए कोल्ट के स्कूल की एक छात्रा लायला सायरथ ने कहा है कि वह काफी शांत रहता था. छात्रा ने बताया है कि “कोल्ट ग्रे ज्यादातर चुप रहता था और स्कूल कम ही आता था, अगर वह स्कूल आता भी था तो क्लास अटेंड नहीं करता था.” आरोपी कोल्ट ग्रे के स्कूल की सहपाठी का कहना है कि अगर वह कभी बात करता भी था तो उसका जवाब एक शब्द या छोटे वाक्यों का होता था.
घटना के समय क्या हुआ था?
लायला हमले से पहले मैथ्स की क्लास में कोल्ट ग्रे के बगल में ही बैठी थीं. उनका कहना है कि उन्हें यह जानकर बिलकुल भी आश्चर्य नहीं हुआ कि शूटर कोल्ट ग्रे है. शूटिंग की घटना को याद करते हुए सायरथ ने बताया है कि मैथ्स का पीरियड शुरू होते ही कोल्ट ग्रे क्लास छोड़कर चला गया और क्लास खत्म होने से बस कुछ ही देर पहले लौटा.
A 14-year-old student killed two fellow students and two teachers, while wounding nine others, in a shooting at a Georgia high school, just weeks after classes began, authorities said pic.twitter.com/DZmsDfOz16
— Reuters (@Reuters) September 4, 2024
सायरथ ने बताया कि दरवाजे बंद होने पर अपने आप लॉक हो जाते हैं और जब ग्रे वापस लौटा तो उसे अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. सायरथ ने कहा कि लाउडस्पीकर पर किसी ने मैथ्स टीचर से कहा कि वह अपना ईमेल चेक करें. इसके कुछ ही समय बाद ग्रे क्लास में अंदर आने के लिए कह रहा था.
टीचर ने कोल्ट ग्रे के पास बंदूक देखी और वह पीछे हट गईं. इसके बाद कोल्ट मुड़ा और उसने फायरिंग शुरू कर दी. मैथ्स क्लास में फायरिंग के बाद कोल्ट ग्रे एक और क्लास में गया और उसने ताबड़तोड़ फायरिंग की, हालांकि कुछ ही मिनट में उसे हिरासत में ले लिया गया.
बाइडेन ने घटना पर जताया दुख
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्कूल में फायरिंग की घटना पर दुख जताया है, उन्होंने मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए अमेरिका में ‘बंदूक हिंसा’ की निंदा की. बाइडेन कहा कि विंडर में स्कूल वापसी का सत्र आनंदमय होना चाहिए था लेकिन एक और भयावह याद में तब्दील हो गया, यह बताता है कि कैसे बंदूक हिंसा हमारे समुदायों को अलग कर रही है.
अमेरिका में हावी गन कल्चर!
अमेरिका में गन कल्चर काफी हावी रहा है, इसे लेकर कानून बनाने की मांग उठती रही है, हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ट ट्रंप की रैली में एक शख्स ने उन पर फायरिंग की कोशिश की थी, जिसके बाद गन कल्चर को लेकर सवाल उठाए गए थे.
वहीं न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक अमेरिका में इस साल अब तक 30 मास शूटिंग की घटनाएं हुई हैं. इनमें 131 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं साल 2023 में मास शूटिंग की 42 घटनाएं हुईं थीं, जिनमें 217 लोग मारे गए थे.
वहीं स्कूल में फायरिंग की इस घटना के बाद जॉर्जिया प्रशासन ने बैरी काउंटी जिले के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है. इसके अलावा सावधानी के तौर पर जिले के सभी हाई स्कूलों में पुलिस की तैनाती कर दी गई है.