MI-CSK नहीं, बल्कि इन 2 टीमों के बीच होगा IPL 2024 का फ़ाइनल, पहली बार ट्रॉफी जीतेगी 697 करोड़ वाली टीम

PL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत इस बार 22 मार्च से हो सकती है। बता दें कि, अब तक आईपीएल में कुल 16 सीजन खेले जा चुके हैं। 16 सीजन में सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की रही है और इन दोनों टीमों ने पांच-पांच बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

जबकि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम की तरफ से खेलते हैं। लेकिन आरसीबी की टीम अबतक एक बार भी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं रही है। लेकिन आईपीएल 2024 में आरसीबी टीम इतिहास बदल सकती है और चैंपियन बन सकती है।

आरसीबी बन सकती है चैंपियन

आईपीएल 2024 के ऑक्शन में आरसीबी ने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा है। जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमेरून ग्रीन भी आरसीबी टीम में हैं। बता दें कि, आरसीबी टीम की बल्लेबाजी इस बार काफी मजबूत है। जिसके चलते टीम फाइनल तक सफर तय कर सकती है और चैंपियन भी बन सकती

है।आरसीबी में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल फाफ डू प्लेसिस और कैमेरून ग्रीन जैसे मैच जीताऊ खिलाड़ी हैं। वहीं, आपको बता दें कि, आरसीबी टीम की नेट वर्थ अब लगभग 697 करोड़ रुपए की हो गई है।

MI और CSK नहीं ये टीम बनाएगी फाइनल में जगह!

इस बार आईपीएल में सभी टीमें खतरनाक हैं और ये कह पाना मुश्किल है कि कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहेगी। लेकिन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का फाइनल में जाना मुश्किल लग रहा

है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *