क्यों किसी खास चीज से हो जाती है एलर्जी? ये हैं इसके टाइप्स

एलर्जी ये शब्द आपने बहुत बार सुना होगा, यानी किसी खास चीज के संपर्क में आने पर असहज महसूस करना. छींक आने से लेकर स्किन पर लाल चकत्ते पड़ जाना एलर्जी है. एलर्जी किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकती है. कभी ये समय के साथ अपने आप खत्म हो जाती है तो कभी बढ़ती जाती है. किसी को कुछ खास खाने की चीज से एलर्जी होती है, तो किसी को किसी खास वस्तु, मौसम या फिर जानवर से एलर्जी हो सकती है.
जिस चीज से व्यक्ति को एलर्जी होती है, उसके कॉन्टेक्ट में आने से या उस चीज को खाने के कुछ समय बाद एलर्जी के लक्षण नजर आने लगते हैं. कई बार ये लक्षण चीज के संपर्क में आते ही नज़र आते हैं तो कई बार लक्षण दिखाई देने में कुछ समय लगता है.
एलर्जी के कारण और लक्षण
दिल्ली में आरएमएल हॉस्पिटल में सीनियर रेजिडेंट डॉ. अंकित कुमार बताते हैं कि एलर्जी होने के कई सारे कारण हैं,. किसी व्यक्ति को अलग – अलग तरीकों से एलर्जी हो सकती है. ये तब होती है जब किसी तरह का वायरस या बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश करता है और इम्यून सिस्टम उसे पहचान कर उस पर हमला करता है. इसी दौरान शरीर में अलग- अलग रिएक्शन होते हैं.,जैसे छींक आना, हल्का बुखार आदि.
आजकल एलर्जी की समस्या बहुत आम है. आपने भी किसी न किसी व्यक्ति को ये कहते हुए जरूर सुना होगा कि मुझे धूल या फिर किसी खाने की चीज से एलर्जी है. लेकिन क्या कभी आपने ये जानने की कोशिश की है कि जिस चीज के संपर्क में लाखों लोग आ रही हैं, जो चीज कई लोग खा रहे हैं. आखिर उसी एक चीज से कुछ लोगों को ही क्यों एलर्जी होती है.
दरअसल एलर्जी एक प्रकार का हाइपरसेंसिटिविटी डिसऑर्डर है, ऐसे में हमारी बॉडी का डिफेंस सिस्टम शरीर के संपर्क में आने वाले कुछ सही पदार्थों को नुकसानदायक समझने लगता है और उनके विरुद्ध प्रतिक्रिया देने लगता है. किसी पदार्थ के विरुद्ध डिफेंस सिस्टम द्वारा दी जाने वाली इस प्रतिक्रिया को एलर्जिक रिएक्शन कहते है और जिन पदार्थों के कारण शरीर ने यह प्रतिक्रिया दी है उन्हें एलर्जी कहा जाता है.
एलर्जी के कई प्रकार होते हैं
ड्रग एलर्जी
कुछ किसम की दवाओं से होने वाली एलर्जी को ड्रग एलर्जी कहा जाता है. इसमें किसी खास दवा से व्यक्ति को एलर्जी हो सकती है.
फूड एलर्जी
यानी की खाने की किसी खास चीज से एलर्जी होना. किसी खास प्रकार के खाने के बाद आपका डिफेंस सिस्टम रिएक्ट कर सकता है. जिसमें उल्टी और जी मिचलाना शामिल है. बहुत से लोगों को गेहूं या हाई प्रोटीन चीजों से एलर्जी होती है.
मौसमी एलर्जी
मौसम एलर्जी यानी की मौसम में बदलाव होने के कारण हमेशा परेशानी होना. इसे वेदर एलर्जी भी कहा जाता है. कई लोग किसी खास मौसम में बदलाव होने पर असहज महसूस करते है जिसे हम वेदर एलर्जी करते है ऐसा अक्सर धुंध और कोहरे के टाइम हो सकता है जब कई लोग असहज महसूस करते है. ऐसे ही तुरंत ठंडे रूम से बाहर गर्मी में आने पर भी कईं लोगों को छींके आनी शुरू हो जाती है ये भी वेदर एलर्जी के लक्षण हैं.
कांटेक्ट डर्मेटाइटिस एलर्जी
जिसमें किसी खास चीज के छूने या उसके संपर्क में आने से स्किन पर लाल निशान पड़ने लगते हैं. आपने कई लोगों को देखा होगा कि उन्हें किसी पर्टिकुलर कपड़े पहनने से खुजली या भी लाल रैशेज पड़ते है इसको हम कांटेक्ट डर्मेटाइटिस एलर्जी मान सकते है. जानवरों से एलर्जी भी इसमें शामिल है इसमें कई लोगों को बिल्ली या कुत्ते के बालों से एलर्जी होती है.
डस्ट एलर्जी
डस्ट एलर्जी ये आजकल बहुत ही कॉमन हैं. ये ज्यादातर लोगों को होती है. इसमें धूल में मौजूद स्मॉल पार्टिकल जब आपकी नाक में चले जाते हैं, तो इससे छींक आना, नाक में खुजली और जलन होना जैसा महसूस होता है.
कॉस्मेटिक एलर्जी
कई लोगों को स्किन पर इस्तेमाल किए जाने वाले कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स की वजह से भी एलर्जी हो सकती है. ऐसे में इन एलर्जिक पदार्थों की वजह से स्किन पर सूजन और लाल दाने दिखाई देने लगते है इसलिए कई प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने से पहले स्किन पर हल्का सा टेस्ट करने की सलाह लिखी जाती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *