गोल्ड में पैसा लगाने वालों की आई मौज, यूएस से आई खबर ने सोना किया महंगा
विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग के कारण गुरुवार को गोल्ड की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. खास बात तो ये है कि बीते कुछ दिनों से गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही थी. लगातार तीन से चार दिनों की गिरावट के बाद देश की राजधानी में गोल्ड के दाम में बढ़ोतरी देखपने को मिली. विदेशी बाजारों में भी गोल्ड की कीमतों में अच्छी तेजी आई है.
जानकारों की मानें तो अमेरिका में जॉब आंकड़ें कमजोर देखने को मिले हैें. जिसकी वजह से फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई है. जिसकी वजह से गोल्ड की कीमतों में दुनियाभर के बाजारों में सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर गोल्ड और सिल्वर की कीमतें दिल्ली से न्यूयॉर्क तक कितनी हो गई हैं.
दिल्ली में सोना और चांदी उछले
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 500 रुपये बढ़कर 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बुधवार को सोना 73,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अतिरिक्त, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 500 रुपये की तेजी के साथ 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जो पिछले कारोबारी सत्र में 73,250 रुपये प्रति 10 ग्राम था. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये बढ़कर 84,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी में तेजी आई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 83,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. घरेलू स्तर पर व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख को दिया, जिससे बाजार धारणा पर अनुकूल असर हुआ और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ गई.
विदेशी बाजारों में रॉकेट बने गोल्ड के दाम
विदेशी बाजारों की बात करें को न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में गोल्ड फ्यूचर के दाम में 23 डॉलर प्रति ओंस का इजाफा देखने को मिला है और दाम 2,549 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंख् गए हैं. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट की कीमत 22 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा की तेजी के साथ 2,518.06 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे हैं. कॉमेक्स पर सिल्वर फ्यूचर में 2.62 फीसदी काा इजाफा देखने को मिला है और दाम 29.31 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गए हैं. वहीं दूसरी ओर सिल्वर स्पॉट के दाम 2.40 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है और दाम 28.95 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे हैं.
क्या कहते हैं जानकार
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी रोजगार आंकड़ों के अपेक्षा से कमजोर रहने के बाद गुरुवार को सर्राफा में तेजी आई, जिससे ब्याज दरों में भारी कटौती की उम्मीद बढ़ गई. इससे सोने को सपोर्ट मिल रहा है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सिक्योरिटीज के कमोडिटी रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट मानव मोदी के अनुसार, रोजगार आंकड़ों के बाद, मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने 18 सितंबर को फेडरज रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना जताई है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी भी 29.07 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.