Gold-Silver Price Today: सोना 500 रुपए हुआ महंगा तो चांदी पहुंचा 83000 के पार, ये हैं ताजा दाम

विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में फिर बढ़ोत्तरी हुई है. आभूषण विक्रेताओं की बढ़ती मांग सोना-चांदी (Gold-Silver Rate) के रेट में उछाल की मुख्य कारक बनी.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 500 रुपये बढ़कर 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बुधवार को मार्केट में सोने की कीमत 73,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये बढ़कर 84,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिली है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 83,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
सोने के रेट में उछाल
दिल्ली में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव में भी उछाल आया है. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपये की तेजी के साथ 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जो पिछले कारोबारी सत्र में 73,250 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
घरेलू स्तर पर व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख को दिया. बाजार में आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए मांग बढ़ी, नतीजतन इसका असर भी देखने को मिला. दिल्ली में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ गयी.
विदेशी मोर्चे पर, कॉमेक्स सोना 0.82 प्रतिशत बढ़कर 2,546.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी भी 29.07 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
ब्याज दरें कम हुईं तो बढ़ीं सोने की कीमतें
सोने की कीमतें आमतौर पर आर्थिक अनिश्चितता और ब्याज दर में कटौती के दौरान बढ़ती हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक जिंस सौमिल गांधी ने कहा, अमेरिकी रोजगार आंकड़ों के अपेक्षा से कमजोर रहने के बाद गुरुवार को सर्राफा में तेजी आई, जिससे ब्याज दरों में भारी कटौती की उम्मीद बढ़ गई. इससे सोने को समर्थन मिला.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सिक्योरिटीज के जिंस शोध के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी के मुताबिक, रोजगार आंकड़ों के बाद, बाजार प्रतिभागियों ने 18 सितंबर को फेडरज रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना जताई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *