बॉडी शेमिंग से परेशान थीं ईशा देओल, फिर हेमा मालिनी की सलाह ने बदल दी जिंदगी
साल 2004 में ‘धूम’ के टाइटल ट्रैक में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में ईशा देओल ने अपनी जगह बना ली थी. आज भी जब ये गाना बजता है तो सबसे पहले उनका डांस ही सामने आता है. ईशा ने ‘धूम’ ही नहीं बल्कि, ‘युवा’, ‘कोई मेरे दिल से पूछे’, ‘दस’ जैसी और भी कई फिल्मों में काम किया है. हाल ही उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्मों में आने के बाद का अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें उनकी मां से कम्पेयर किया जाता था.
‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से साल 2002 में अपने कारियर की शुरुआत करने वाली ईशा देओल ने बताया कि उनकी पहली फिल्म के बाद से ही लोगों ने उनकी परफॉर्मेंस को उनकी मां हेमा मालिनी के साथ कंपेयर करना शुरू कर दिया था. जूम के साथ हुए एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि वो फिल्मों में काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड थीं, लेकिन पहली ही रिलीज के बाद से फिल्मों में काम करने वाली उनकी सोच पूरी तरह से बदल गई. पहली फिल्म के लिए उन्हें किसी भी तरह का प्रेशर नहीं था, लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद से जिस तरह से उन्हें हेमा मालिनी के साथ कंपेयर किया गया, उसकी वजह से उन पर प्रेशर भी बढ़ गया. ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ के साथ ही ईशा ने ‘न तुम जानो न हम’ भी साइन कर ली थी, जो कि 2002 में रिलीज हुई.
बेबी फैट पर भी होने लगे थे कमेंट
ईशा ने बताया कि उनके माता-पिता हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की ओर से उन पर कभी भी किसी भी तरीके का कोई प्रेशर नहीं दिया गया, लेकिन ऑडियंस के रिएक्शन उन पर प्रेशर डालने लगे. उन्होंने कहा, “मेरी पहली फिल्म के लिए लोग मेरी मां से मुझे कंपेयर करने लगे थे, जबकि वो तब तक 200 फिल्में की हुई थीं. कंपेयर करने के साथ ही लोग मेरे बेबी फैट के बारे में भी बात करने लगे.” एक्ट्रेस ने माना कि जब उन्होंने फिल्मों में एंट्री की थी तो उनके गाल थोड़े चबी थे, जो कि उनके रोल के हिसाब से प्यारे लगते थे. लेकिन लोग कहने लगे – ‘उनमें बेबी फैट बहुत ज्यादा है.’
हेमा मालिनी ने दी ईशा को सलाह
जब उनका प्रेशर बहुत ज्यादा पंप होने लगा तो उन्होंने अपनी मां से बात की, जिसमें हेमा ने ईशा से सवाल किया, “वो इस फिल्म इंडस्ट्री में क्यों हैं? अगर वो इस तरह के कमेंट से इतनी ज्यादा परेशान हो रही हैं और इससे अपने मेंटल पीस को अफेक्ट होने दे रही हैं तो उन्होंने अपने लिए गलत प्रोफेशन चुन लिया है.” हेमा मालिनी ने आगे कहा कि ईशा को अपने लक्ष्य के लिए फोकस रहना होगा और इसके ही साथ इस बात को भी मानना होगा कि हर कदम पर उन दोनों की तुलना की जाएगी. हेमा ने ईशा को सलाह देते हुए कहा कि अगर वो इस तरह के कमेंट हैंडल कर सकती हैं तभी उन्हें इस इंडस्ट्री का हिस्सा होना चाहिए.
जल्द ही ईशा सुनील शेट्टी की सीरीज इनविजिबल वूमन में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज के जरिए सुनील शेट्टी अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. राजेश एम. सेल्वा के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज एक्शन से भरपूर होने वाली है. इनविजिबल वूमन के साथ ही वो अपनी अपकमिंग फिल्म पर भी काम कर रही हैं.