गेंदबाज का पांव लाइन के अंदर, फिर अंपायर ने क्यों दिया नो बॉल? क्रिकेट का ये नियम हैरान कर देगा

इंग्लैंड की टी20 ब्लास्ट लीग में एक अजीब वाकया देखने को मिला, जब फैंस भी क्रिकेट के एक नियम से कनफ्यूज हो गए. गुरुवार 5 सितंबर को समरसेट और नॉर्थैम्पटनशर के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में विकेटकीपर की एक छोटी सी गलती की सजा गेंदबाज को मिली. नॉर्थैम्पटनशर के गेंदबाज ने लाइन के दायरे में रहकर गेंद फेंकी. इस गेंद पर समरसेट का बल्लेबाज स्टंप भी हो गया, इसके बावजूद अंपायर ने नो बॉल दे दी. इसके पीछे वजह था क्रिकेट का एक नियम. दरअसल, गेंद पहुंचने से पहले विकेटकीपर का ग्लव्स एक बार विकेट के आगे आ गया था. हालांकि, उसने गेंद को विकेट के पीछे से ही पकड़ा था. अब इसे लेकर विवाद हो गया है.
आउट की जगह मिला छक्का
क्रिकेट में कई ऐसे नियम हैं, जो हैरान कर देने वाले हैं. इन नियमों की वजह से कई बार मैच का परिणाम बदल जाता है और विवाद हो जाते हैं. समरसेट और नॉर्थैम्पटनशर के मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ. हम आपको नियम के बारे में बताएं, उससे पहले ये जान लेना जरूरी है कि इसकी वजह से क्या परिणाम आए. दरअसल, जिस गेंद पर विकेट मिलने की संभावना थी, वह छक्के में तब्दील. अंपायर के नो बॉल देने के बाद बल्लेबाज को फ्री हिट मिल गया. उसने इसका फायदा उठाते हुए छक्का जड़ दिया, जबकि वह स्टंप हो चुका था और मामला करीबी था. इसके बाद से फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकालने लगे. उनका कहना था कि गेंद विकेट के पीछे से पकड़ने के बावजूद नो बॉल देना गलत फैसला है. कुछ फैंस ने पहले हो चुके ऐसे वाकये का जिक्र किया.

View this post on Instagram

A post shared by Vitality Blast (@vitalityblast)

आउट की जगह क्यों दिया गया नो बॉल?
आईसीसी की नियमों के अनुसार सिर्फ विकेटकीपर को स्ट्राइकर एंड पर विकेट के पीछे खड़ा रहना होता है. वह तब तक विकेट के आगे नहीं आ सकता, जब तक बल्लेबाज ने गेंद को बैट टच नहीं किया हो या फिर गेंद विकेट को पार कर गया हो. अगर विकेटकीपर बल्लेबाज के खेलने से पहले खुद आगे आता है या अपना ग्लव्स विकेट के आगे लाता है तो अंपायर को पूरा हक है कि वह उसे डेड बॉल या नो बॉल दे दे. ऐसे में अगर बल्लेबाज स्टंप भी हो जाए तो उसे आउट नहीं माना जाता है. समरसेट और नॉर्थैम्पटनशर के मुकाबले में भी यही देखने को मिला, जिसके बाद फैंस ने इस नियम पर सवाल उठाना शुरू कर दिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *