दिल्ली की इन जगहों पर मिलेंगी गणपति जी की प्रतिमा, घर पर भी कर सकते हैं विसर्जित

Ganesh Chaturthi: गणपति बप्पा का आगमन होने वाला है. इस दिन लोग अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करते हैं. वहीं, कई लोगों को तो अभी तक अपने मन-पसंद की मूर्ति ही नहीं मिली है. अगर आप भी गणेश जी की मूर्ति को ढूंढ रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. हम आपको दिल्ली की उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां से आप गणपति जी की मूर्ति मिल जाएंगी.
गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. ऐसे में आप सारी चिंताएं विघ्नहर्ता भगवान विनायक पर छोड़कर 7 सितंबर से शुरू हो रहे गणेशोत्सव की तैयारियों में पूरी तरह से बस जुट जाएं. इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि दिल्ली की किन जगहों से आपको गणेश जी की प्रतिमा मिल जाएगी.
लक्ष्मी नगर मार्केट
दिल्ली में रहने वाले लोग बप्पा की ईको-फ्रेंडली मूर्ति को लक्ष्मी नगर मार्केट से भी ला सकते हैं. इन मूर्तियों को विसर्जित करने में भी ज्यादा तामझाम की जरूरत भी नहीं होगी. इन मूर्तियों को आप आसानी से अपने घर पर ही विसर्जित कर सकते हैं. यहां आपको 50 रुपए से लेकर 3500 तक की मूर्ति मिल जाएंगी.
मटका मार्केट
अगर आप सरोजिनी नगर मार्केट जाते हैं, तो मटका बाजार के बारे में भी पता होगा. यहां आपको मिट्टी से बनीं देवी-देवताओं की मूर्तियां काफी किफायती कीमतों पर मिल जाती हैं. अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो 300 रुपए में भी आपको बप्पा की मूर्ति मिल जाएगी. इस मार्केट में आपको गणेशोत्सव के दौरान घर को सजाने के लिए सजावटी सामान भी मिल जाएंगे.
मालवीय नगर
मालवीय नगर का मार्केट ज्यादा बड़ा नहीं है. लेकिन ये बाजार करीब 50 साल पुराना है. यहां गणेश जी की रेडीमेड मूर्तियां काफी अच्छी कीमतों पर मिल जाएगी. आप इन मूर्तियों को कस्टमाइज भी करवा सकते हैं. यहां आपको मूर्तियां 100 रुपए की शुरुआतीकीमतों से मिल जाएंगी.
तुगलकाबाद रोड
दिल्ली के तुगलकाबादा रोड के पास कई मूर्तिकार रहते हैं, जहां से आपको गणेश जी की तमाम मूर्तियां मिल जाएंगी. यहां आपको गणेश जी की बड़ी प्रतिमा भी मिल जाएंगी. ऐसे में आप इस जगह भी जा सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *