जो रूट ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा तो बीसीसीआई को दिक्कत होगी? माइकल वॉन ने लगाया बड़ा आरोप

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले 3 साल में वो 17 टेस्ट सेंचुरी ठोक चुके हैं. वहीं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 50 की औसत से 12377 रन भी बना लिए हैं. सचिन के टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने से रूट महज 3545 रन दूर रह गए हैं. 33 साल के रूट अगर ये काम कर देते हैं तो वो टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जाएंगे. इस रिकॉर्ड को माइकल वॉन ने बीसीसीआई पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका मानना है कि भारतीय बोर्ड कभी नहीं चाहेगा कि इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी टॉप पर आए.
सचिन के रिकॉर्ड पर क्या कहा?
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने सचिन के टेस्ट रिकॉर्ड पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर रूट सचिन के टेस्ट रिकॉर्ड को तोड़ देते हैं तो ये क्रिकेट इतिहास में घटने वाली सबसे अच्छी चीज होगी. इसके पीछे उन्होंने ये वजह बताई कि बीसीसीआई सिर्फ भारतीय खिलाड़ी को ही टॉप पर देखना चाहती है.
कोहली-रूट पर गिलक्रिस्ट से की बहस
विराट कोहली और जो रूट की गिनती दुनिया टॉप-4 बल्लेबाजों में होती है. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अक्सर तुलना भी होती रहती है. रूट और कोहली में फिलहाल कौन बेस्ट है, इसे लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच बहस भी होती है. क्लब प्रेयरी फायर के पॉडकास्ट पर भी यही बहस ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन के बीच छिड़ गई.
गिलक्रिस्ट ने विराट को माना बेस्ट
वॉन ने इस दौरान कहा कि कोहली टी20 और वनडे में बेहतर खिलाड़ी हैं, लेकिन टेस्ट में रूट उनसे आगे हैं. यहां गिलक्रिस्ट ने वॉन से असहमति जताई. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में रूट इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बनकर उभरे हैं, लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक नहीं लगा सके हैं.
इस पर वॉन ने तुरंत पलटकर जवाब दिया कि रूट भी जल्द वहां शतक लगाएंगे और बाकी हर जगह उनका रिकॉर्ड विराट से बेहतर है. हालांकि, गिलक्रिस्ट ने इस पर उनसे असहमति जताई. उन्होंने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट की पारी की तारीफ की और ओवरऑल विराट को जो रूट से बेहतर खिलाड़ी बताया.
टेस्ट में कौन बेस्ट?
सचिन के टेस्ट रिकॉर्ड के सबसे नजदीक जो रूट हैं. उन्होंने अबतक 145 टेस्ट मैचों में 50 की औसत से 12377 रन बनाए हैं. अब वो सचिन से महज 3545 रन दूर हैं. दूसरी ओर विराट ने 113 मैच में 49 की औसत से 8848 रन बनाए हैं और सचिन से करीब 7 हजार रन दूर हैं. रूट के नाम 34 टेस्ट शतक है, जबकि विराट ने 29 टेस्ट शतक जड़े हैं.
पिछले 3 साल में रूट ने 17 जबकि कोहली ने 2 टेस्ट शतक लगाए हैं. हालांकि, इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि रूट ने कोहली से ज्यादा मुकाबले खेले हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने ज्यादातर शतक इंग्लैंड में ही लगाए हैं. दूसरी ओर कोहली ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी विदेशी जमीन पर भी शतक जड़े हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *