EV in Focus: 221 km रेंज का दावा करती है, एग्रेसिव डिजाइन वाली Orxa Mantis Electric Bike, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक कंप्लीट डिटेल
अगर आप लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाह रहे हैं, लेकिन अभी तक बाइक फाइनल नहीं की है, तो बिना देर किए विकल्प के तौर पर ओरक्सा मेंटिस की पूरी जानकारी प्राप्त करें, जिसमें इसकी कीमत, रेंज, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन शामिल हैं।
ओरक्सा मेंटिस: बैटरी पैक और मोटर
Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक को पावर देने के लिए इसमें 8.9 kWh क्षमता का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है, जिसके साथ 20500W इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 93 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि सामान्य चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 5 घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। कंपनी इस बैटरी पैक पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर की वारंटी देती है।
ओरक्सा मेंटिस: राइडिंग रेंज और टॉप स्पीड
कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 221 किलोमीटर (IDC) की रेंज देती है। इस रेंज के साथ 135 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है। स्पीड की बात करें तो कंपनी ने एक और दावा किया है कि यह बाइक महज 8.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी की स्पीड हासिल कर सकती है।
अगर कंपनी द्वारा किया गया रेंज का दावा सही है तो आप इस बाइक को एक बार चार्ज करके दिल्ली से मथुरा-वृंदावन तक का सफर कर सकते हैं, क्योंकि दिल्ली से मथुरा की दूरी 183 किमी है और इस बाइक की रेंज 221 किमी है।
ओरक्सा मेंटिस: ब्रेकिंग और सस्पेंशन
Orxa Mantis के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है, जिसमें सिंगल ABS स्टैंडर्ड दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में 41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में प्रीलोडेड एडजस्टेबल मोनोशॉक है।
ओरक्सा मेंटिस: विशेषताएँ
Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने ऑल LED लाइटिंग के साथ ट्विन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, राइड-बाय-राइड वायर, साइड स्टैंड सेंसर, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को शामिल किया है। , . फोन नोटिफिकेशन, राइड एनालिटिक्स, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, लो बैटरी अलर्ट, पुश बटन स्टार्ट, ओटीए, इंटरनेट कनेक्टिविटी दी गई है।