हरियाणा: वो ‘कांग्रेस की बेटी’ बनना चाहती हैं… BJP नेता अनिल विज का विनेश फोगाट पर तंज

हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने शुक्रवार को पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि अगर वह ‘देश की बेटी’ से ‘कांग्रेस की बेटी’ बनना चाहती हैं तो उन्हें क्या आपत्ति हो सकती है. विनेश फोगाट के साथ पहलवान बजरंग पूनिया ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
बीजेपी नेता अनिल विज ने हरियाणा से ताल्लुक रखने वाली फोगाट और बजरंग पूनिया के बारे में एक संवाददाता से पूछे गए सवाल पर यह बात कही. हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री ने कहा, ‘अगर वो देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती है, तो हमें क्या ऐतराज है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले दिन से ही इन खिलाड़ियों को अपने साथ लाने का प्रयास कर रही थी. उनकी शह पर ही पहलवानों ने दिल्ली में आंदोलन शुरू किया था.
रेलवे से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हुईं शामिल
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस की शह के कारण है कि दिल्ली में विरोध प्रदर्शन चल रहा था. अगर ऐसा नहीं होता तो मामला बहुत पहले ही सुलझ गया होता. विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया दोनों ही करीब 30 साल के हैं. उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. और कांग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में आधिकारिक रूप से पार्टी में शामिल हो गए.
इसके अलावा, फोगाट ने शुक्रवार को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए भारतीय रेलवे से इस्तीफा दे दिया. पूनिया तोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता हैं. जबकि फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं. हालांकि, उन्हें 50 किलोग्राम वर्ग के वजन में लगभग 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था. बाद में उन्होंने खेल से संन्यास की घोषणा की.
पूनिया और फोगाट ने बृजभूषण सिंह पर लगाए थे आरोप
पूनिया और फोगाट 2023 में बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे. पिछले महीने पेरिस ओलंपिक से लौटने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली हवाई अड्डे पर फोगाट का भव्य स्वागत किया था.
ये भी पढ़ें- आज साबित हुआ पहलवानों का आंदोलन कांग्रेस प्रायोजित था, विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले बृजभूषण
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बृजभूषण सिंह के खिलाफ फोगाट और अन्य पहलवानों के आंदोलन का जोरदार समर्थन किया था. हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिये पांच अक्टूबर को मतदान होगा और आठ अक्टूबर को मतगणना के साथ चुनाव के नतीजे जारी होंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *